Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद किसी कोरोना मरीज में पुनः लक्षण मिलने पर उस व्यक्ति को नई रोगी के रूप में पंजीकृत किया जायेगा

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद किसी कोरोना मरीज में पुनः लक्षण मिलने पर उस व्यक्ति को नई रोगी के रूप में पंजीकृत किया जायेगा

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रशांत तिवारी
हरदोई | हरदोई स्थानीय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में केन्द्रीय विद्यालय मलिहामऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन, 100 शैय्या बेड एवं राजकीय कृषि महाविद्यालय में संचालित एल-1 अस्पतालों की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एल-1 अस्पतालों के नोडल एवं चिकित्साधिकारियों से उक्त अस्पतालों के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि सभी एल-1 अस्पतालों में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ नियमित सेनेटाइजेशन करायें तथा कोरोना संक्रमित मरीजों को मानक एवं गुणवत्तापरक समय पर नाश्ता, लंच एवं भोजन उपलब्ध कराए तथा दिन में कम से कम एक बार भर्ती कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें उपलब्ध होने वाले नाश्ता, लंच एवं खाने की गुणवत्ता जानने के साथ सफाई, बिजली व पेयजल आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें और अगर किसी एल-1 अस्पताल में किसी कोरोना मरीज द्वारा कोई समस्या बतायी जाये उसका तत्काल प्रभाव से निस्तारण करायें वहीं घर पर आईसोलेट होने वाले कोरोना मरीजों के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे रोगियों की प्रविष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा पोर्टल पर पर होम आईसोलेशन के तहत की जायेगी और इस हेतु आवश्यक व्यवस्था पोर्टल पर कर दी गयी है, होम आईसोलेशन प्रारंभ होने की तिथि से 10 दिन तक प्रतिदिन ऐसे रोगियों से फोन पर जानकारी ली जायेगी कि उसमें कोई लक्षण या परेशानी तो नहीं है, मरीज द्वारा किसी प्रकार के लक्षण या परेशानी बतायी जाये तो उसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा तथा एल-1 अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों में सात दिन में किसी प्रकार के सिमटम न मिलने पर छुट्टी दे दी जायेगी और सात दिन तक होम क्वाइंटाइन रहेगा इसका प्रमाण पत्र लिया जायेगा, उन्होने कहा कि सभी प्रकार के मरीजों को डिस्चार्ज करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उसके द्वारा कोविड फैसिलिटी में भर्ती रहने की अवधि के दौरान पहने गये वस्त्रों व मोबाइल फोन, जूते-चप्पल तथा अन्य सामग्री को भली-प्रकार विसंक्रमित करने हेतु अल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर अथवा हाइड्रोजन पराक्साइड द्वारा साफ कराया जायेगा, जिलाधिकारी ने कहा कि इन मरीजों को अच्छी प्रकार समझा दें कि वह जाने के उपरान्त वर्तमान में पहने कपड़ों को गर्म पानी में साबुन से अच्छी प्रकार घुलवाने के उपरान्त ही प्रयोग करें, साथ ही सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, उन्होने कहा कि डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद किसी कोरोना मरीज में पुनः लक्षण मिलने पर उस व्यक्ति को नई रोगी के रूप में पंजीकृत किया जायेगा उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वामी दयाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके शाक्य, सभी एल-1 के नोडल अधिकारी व चिकित्सक, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *