Home > अवध क्षेत्र > भारतविकासपरिषद का नेक कार्य, कोविड-19 अस्पताल को दिए 2 वाटर प्यूरीफायर।

भारतविकासपरिषद का नेक कार्य, कोविड-19 अस्पताल को दिए 2 वाटर प्यूरीफायर।

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रशान्त तिवारी
हरदोई। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में भारत विकास परिषद हरदोई द्वारा बहुत से सेवा कार्य किए गए। जिनमें प्रवासी मजदूरों को भोजन, नाश्ता, अंगौछे, चप्पलें व मास्क का वितरण किया गया। आज इसी सेवा श्रंखला के अंतर्गत प्रशासन द्वारा निर्मित कोविड-19 अस्पताल नया गांव लखनऊ रोड में भारत विकास परिषद द्वारा वहां के मरीजों के स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत दो कैंट वाटर प्यूरीफायर जिनका मूल्य 42 हज़ार है, अस्पताल के प्रभारी डॉ पंकज मिश्रा को उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अविनाश चंद्र गुप्ता ‘अब्बी’, राजवर्धन श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, सचिव अनूप पूरी, कोषाध्यक्ष गोपाल द्विवेदी, सदस्य डॉ सीपी कटियार, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ अजय सिंह, गिरीश डिडवानिया आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अस्पताल में मरीजों की देखभाल में लगे चिकित्सकगण डॉ संदीप कटियार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने परिषद के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *