Home > अवध क्षेत्र > हज ट्रेनिंग कैम्प का निशात आंख अस्पताल में हुआ आयोजन

हज ट्रेनिंग कैम्प का निशात आंख अस्पताल में हुआ आयोजन

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी-हरदोई। हज के मुबारक सफर पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए निशात आंख अस्पताल पिहानी में एक हज शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन से अधिक आजमीन ने शिरकत कर हज की बारीकियां समझीं। सोमवार को पिहानी स्थित निशात आंख अस्पताल पिहानी में एक हज ट्रेनिग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तहसील शाहबाद और हारदोई के दो दर्जन से अधिक आजमीन हज ने शिरकत की।ट्रेनर मौलान फरहान क़ासमी ने हज के मसाएल के साथ साथ दौरान सफर आने वाली तमाम बारीकियों को प्रोजेक्टर में माध्यम से समझया।मौलाना फरहान ने एहराम बाधने का तरीका और एहराम की पवंदिओं के मसले भी तफसील से समझाये। मदीने शरीफ की हाज़री के आदाब,उमरह,तवाफ़,मिना,अरफ़ात,मुज़दलिफह,जमरात में क्या करना है और क्या नहीं करना है इस पर भी तफसील से समझया।हज के दौरान भारत सरकार के साथ सऊदी गवर्मेंट मि गाइड लाइन की बारे में भी बताया।प्रोजेक्टर पर मक़ामाते मुक़द्दसह की तस्वीरें दिखाकर भी जानकारी दी।मौलाना फरहान ने कहा आप खुशकिस्मत लोग है इसलिए जब आप सफर पर निकलें तो सभी के लिए दुआ करें खास कर अपने मुल्क में अमन सलामती और तरक्की की दुआ करें। इस मौके पर जमीयत उलेमा पिहानी के सदर मौलाना उमर क़ासमी,मदरसा फैज़ अबरार के मोहतमिम कारी सिराजुद्दीन,मदरसा सिद्दीक-ए अकबर कर उस्ताद कारी फहीम पिहनवी, हाजी कैसर, डॉ हाजी शफीउल्लाह खान और मुशीर अंसारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *