Home > अवध क्षेत्र > एक नवंबर से शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियान

एक नवंबर से शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियान

हरदोई। कोरोना के कारण कुछ समय के लिए स्वास्थ्य गतिविधियाँ स्थगित की गयीं थीं। इसके चलते कुछ गर्भवती और बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए। टीकाकरण से छूटे इन बच्चों और गर्भवती के लिए स्वास्थ्य विभाग एक नवम्बर से 31 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाने जा रहा है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. प्रशांत रंजन ने दी।
डा. प्रशांत ने बताया- इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए उन बच्चों को जो कुछ टीका लगने से वंचित रह गए थ या ऐसे बच्चे जिन्हें कोई भी टीका नहीं लगा था उन सभी को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने बताया- विशेष टीकाकरण अभियान के लिए टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती के लिये आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर भ्रमण कर उनका डाटा एकत्र किया है। इस टीकाकरण अभियान के लिए टीकाकरण से वंचित जिले की 15 ,172 गर्भवती को चिन्हित किया गया है। सर्वे में पाए गए शून्य से एक साल के बच्चों की कुल संख्या 1,18,967 है जिसमें से 11,327 बच्चे किसी भी वैक्सीन से छूट गए हैं | इस प्रकार सर्वे में पाए गए 1 जनवरी 2020 के बाद जन्मे बच्चों की कुल संख्या 99,811 है , जिसमें से 9876 बच्चे किसी भी वैक्सीन से छूट गये हैं।
इस विशेष अभियान के दौरान बीसीजी, ओरल पोलियो, पेंटा पीसीबी, एमआर और डीपीटी आदि जीवन सुरक्षा टीके लगाये जायेंगे।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआइओ) प्रेमचंद्र यादव ने बताया- सभी ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवसों पर ए.एन.एम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आयोजित होने वाले टीका सत्रों में आने वाले बच्चों और गर्भवती का वजन भी किया जायेगा। इसके साथ ही इन सभी को पोषण सम्बन्धी जानकारियां भी दी जाएँगी।
डीएचईआईओ ने बताया – इस अभियान के लिए कोल्ड चेन हैंडलर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है माइक्रोप्लान बन कर तैयार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *