Home > अवध क्षेत्र > भाकियू संयुक्त किसान मोर्चा ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोली को सौपा।

भाकियू संयुक्त किसान मोर्चा ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोली को सौपा।

पिसावां (सीतापुर) । तीन कृषि बिल कानूनों के खिलाप भाकियू संयुक्त किसान संगठन ने प्रस्तावित शनिवार को भाकियू संयुक्त किसान संगठन नवीन तहसील परिसर पर जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर सीओ सदर अभिषेक प्रताप कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी सहित कई थानों की भारी मात्रा में पुलिस और पीएससीमुस्तैद बल मौजूद रहा किसान यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर कृषि बिल के विरोध में भड़ास निकाली शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में संयुक्त भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रशक्ति के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह संधू,राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चंद्र वर्मा,जिला प्रभारी युवा मोर्चा विवेक सोनी,ब्लाकध्यक्ष युवा मोर्चा विनय सक्सेना जिला सचिव रमन वर्मा आदि ने कृषि बिल के खिलाप जोरदार धरना प्रदर्शन किया भारतीय किसान मजदूर संगठन भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत,किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा,राष्ट्रीय किसान मंच के नेताओं ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक इंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि किसानों द्वारा केंद्रीय सरकार के खिलाफ किए जा रहे विरोध के क्रम में हम लोगों के द्वारा यहां पर प्रदर्शन किया जा रहा है हम लोगों का मकसद किसी व्यक्ति विशेष अधिकारियों अथवा जनता को परेशान करना नहीं है पूर्ण रूप से शांति के माहौल में हम अपना प्रदर्शन कर रहे हैं कार्यक्रम संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ दंडात्मक कार्यवाही कर रही है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इस दौरान किसान मजदूर संगठन की ऋचा सिंह ने कहा दिल्ली में सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे लगभग 75 दिन से किसान आंदोलन करने के बावजूद भी सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही लगातार किसान अपनी शहादत देते रहे हैं जिसमें लगभग 150 किसान शहीद हो चुके हैं हम सभी संगठन मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सरकार काले कानून वापस ले तथा शहीद हुए किसानों को मुआवजा प्रदान करें तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे यदि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं तो किसान उग्र रूप धारण कर विशाल धरने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी हम सभी किसानों की न होकर स्वयं सरकार की होगी जब तक किसानों की समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा तब तक इसी तरह समय-समय पर विरोध प्रदर्शन होता रहेगा। इस अवसर पर मान सिंह राकेश कुमार सिंह कमल किशोर कुमार वर्मा श्री राम जमीर अहमद गुड्डू तथा भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जमाल अहमद सहित हजारो की संख्या किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *