Home > अपराध समाचार > तीन लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का हुआ मुकदमा दर्ज

तीन लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का हुआ मुकदमा दर्ज

पिहानी/हरदोई। सिरसा गांव के 3 लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा क्षेत्राधिकारी हरियावा के आदेश पर पिहानी पुलिस ने दर्ज किया। जरेली गांव निवासी सुधीर उर्फ़ छोटा पुत्र राजेश ने सिरसा गांव के उमाकांत उर्फ सुशील, रजनीकांत पुत्र गण देशराज व रामानंद पुत्र उमाकांत के खिलाफ जाति सूचक गाली देने व लात घुसा से मारने पीटने का आरोप लगाते हुए रिओर्ट दर्ज कराई। सुधीर पूर्व छोटा ने बताया कि 4 जून को शाम 4:00 बजे हम किसी काम से सिरसा गांव गए थे जैसे ही गांव के समीप पुलिया पर पहुंचा तभी उक्त लोगों ने हमें रोक लिया और जातिसूचक गाली देने लगे इस बात से जब हम ने मना किया तो उक्त लोगों ने लात घुसा तथा जूता चप्पलों से मेरी पिटाई कर दी उधर से मेरे मामा नन्हे पुत्र रंजीत निवासी ग्राम गंगापुर ने हमें बचाने का प्रयास किया तब विपक्षी लोगों ने उनको धमकाते हुए कहा कि यदि तुम हमारे बीच में आ गए तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे उक्त लोगों ने मुझे इतना मारा पीटा कि मेरे कान और मुंह से खून बहने लगा जिसके बाद गांव के लोग आ गए जिसके बाद उक्त लोग जान माल की धमकी देते हुए भाग गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *