Home > अवध क्षेत्र > डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाओ ने दिखाया अपना हुनर

डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाओ ने दिखाया अपना हुनर

हरदोई । G10 ग्रुप द्वारा आयोजित हरदोई मेला के चौथे दिन सीनियर सोलो डांस ,ग्रुप डांस व डुएट डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वल व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर बोलते हुए श्री अग्रवाल .ने आयोजन की जमकर तारीफ करते हुए ऐसे कार्यक्रमो को समय की जरूरत बताया।प्रतिभाओ को निखारने के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। सीनियर सोलो डांस प्रतियोगिता में 59,ग्रुप डांस 10 टीमें व डुएट डांस में 20 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रवि दुबे ने निभाई । डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से निर्णयको को विजेता प्रतिभागी के चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।संचालन कुलदीप द्विवेदी व शालू सिंह ने किया। कार्यक्रम में आयोजक रवि किशोर गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,आशु गुप्ता,शरद पांडेय,मो0शफी,अवनीश गुप्ता,राकेश पांडेय, भरत पांडेय,गौरव भदौरिया,नवल किशोर ,अभय सिंह,सुनील मिश्र आदि रहे।

हरदोई मेला में कवि सम्मेलन 25 को

जी टेन ग्रुप द्वारा शहर के गाँधी मैदान में चल रहे हरदोई मेला में 25 अक्टूबर दिन वृहस्पतिवार को विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें देश के ख्यातिलब्ध रचनाकार काव्यपाठ करेंगे। hसंयोजक अजीत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि  यश भारती सम्मान से सम्मानित व्यंग्यकार डा0 सर्वेश अस्थाना, ओज कवि प्रख्यात मिश्र,योगेश चौहान, गीतकार सौरभ पांडेय,रायबरेली से हास्यकवि जमुना प्रसाद पांडेय ‘अबोध’, संचालक नीरज पांडेय, हाथरस से श्रृंगार की कवयित्री रुबिया खान काव्य पाठ करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *