Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > हमारा दिख रहा विकास कार्य ही हमारा बहुमत है – विमल सिंह राजू

हमारा दिख रहा विकास कार्य ही हमारा बहुमत है – विमल सिंह राजू

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या | जिला पंचायत बैठक के बाद अनियमित्ता के आरोपों पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वेता सिंह के प्रतिनिधि विमल सिंह राजू ने जिला पंचायत के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रेसवार्ता के माध्यम से जवाब दिया। विमल सिंह राजू ने बताया कि 35 से 36 जिला पंचायत सदस्य हमारे साथ है हमारी पूर्ण बहुमत है । हमारा विकास दिख रहा है। पता नहीं क्यो कुछ लोग गलतफहमी फैला रहे है। विकास के कार्यो में किसी प्रकार का अवरोध नहीं होगा। उन्होने कहा कि कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक में प्रतिनिधियों की मौजूदगी पर सवाल उठाये। महिला जिला पंचायत सदस्यों के साथ उनके पति बैठक में आये थे। बैठक में आधे से अधिक जिला पंचायत सदस्यों ने स्वयं हस्ताक्षर किये है। हमारे साथ मौजूद सभी जिला पंचायत सदस्य आवश्यकता पड़ने पर एफीडेविट देने के लिए तैयार है। जबकि आरोप लगाते हुए कमिश्नर को ज्ञापन देने जिला पंचायत सदस्य न जाकर उनके प्रतिनिधि गये थे। उन्होने कहा कि हम किसी नेता विधायक के दबाव में काम नहीं कर रहे है। पूरे जिला पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारा उद्देश्य है। अगर कही किसी को कोई कमी नजर आती है तो इसे हमे बताना चाहिए हम उसे भी दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे । प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत सदस्य कृष्ण मगन ने बताया कि उन्हें मीटिंग के बहाने अयोध्या न ले जाकर लखनऊ ले जाया गया जिससे वह बैठक में शामिल न हो सके। इसी प्रकार का आरोप जिला पंचायत सदस्य राजू रावत ने भी लगाया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विमल सिंह राजू ने बताया कि जिला पंचायत को इन्टर लाकिंग का काम अनियमितता की शिकायत होने पर रोक दिया गया है जो गलत है कहीं भी अनियमितता नहीं है अगर है तो मुझे अवगत कराएं | उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कार्य में बाधा आएगी तो मैं शासन का सहयोग लूंगा | जिला पंचायत भवन में प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद मुख्य रूप से कमला बागी, प्रेम नारायण, सियाराम, अंकित पाण्डेय, उमा शंकर, कल्लू वर्मा, राम अजोर निषाद सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *