Home > अवध क्षेत्र > ग्रामप्रधान द्वारा स्वच्छता मिशन की उड़ाई धज्जियां

ग्रामप्रधान द्वारा स्वच्छता मिशन की उड़ाई धज्जियां

विन्द कुमार संवाददाता
हसन गंज उन्नाव | भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है औरअधिकतर स्थानों पर इसके परिणाम बेहतर दिख रहे है। लेकिन कुछ गाँवो में इसके परिणाम बेहतर नहीं है। कुछ गांवों के प्रधानों द्वारा स्वच्छता के प्रति अहम कदम नहीं उठाए गए | प्रधानों ने जनता की परेशानियों को नजरंदाज करते हुए अपने मुताविक कार्य किये हैं | प्रधानों को जिस कार्य में अधिक लाभ नजर आता है प्रधान वह ही कार्य कराते है | यह मामला उन्नाव जिले के तहसील व ब्लाक हसनगंज के ग्रामसभा खानपुर सुरौली का है। जहाँ के प्रधान जगदीश वर्मा है | वह स्वच्छता के प्रति लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए और अनेक लाभप्रद कार्य करा रहे है | लेकिन गांव की सड़कों या गलियो में नालियां न होने के कारण गालियो में जल भराव की स्थिति बनी हुई हैं जिस कारण लोंगो को गलियों से निकलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उनके स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो गया है। स्वच्छता मिशन को से नाली निर्माण कार्य के लिये कहे जाने पर भी प्रधान ने लोगों की बातों को अनसुना कर दिया है तथा भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के महत्वपूर्ण कदम से होने वाले लाभ से जनता को महरूम कर दिया है |

Vind kumar Kumar
Vill/post- khanpur SURAULI unnao

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *