Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर समाचार १६-०६-२०१७

सीतापुर समाचार १६-०६-२०१७

धोटाला और गबन करने वाले सीतापुर शिक्षण संस्थान पर नही हो रही कार्यवाही
महताब व अन्य पीड़ितों ने भी फिर की शिकायत और सीएम को सुनायी अपनी फरियाद
सीतापुर (आरएनएस)  शहर से सटे रस्यौरा मंे स्थित सीतापुर शिक्षण संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों ने गबन घोटाला करने में हद पार कर दी। प्रशासन से लेकर शासन से शिकायते लगातार की जाती रही है लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान ही नही दिया जिससे यह मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इस बार फिर पीड़ितों को एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजकर इंसाफ मांगा है। शिक्षण संस्थान ने गबन घोटाला किया है सब कुछ आइने की तरह साफ है इसके बाद भी जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कोई कार्यवाही न होना शिक्षण संस्थान के जिम्मेदार लोगों की पहुंच और पकड़ की ओर इशारा कर रहा है। पीड़ित रोशनी नेशनल सेवा ग्रामोद्योग संस्थान खैराबाद के महताब अनवर, परवीन बानों, चांदनी, नूरी, मोहम्मद आसिफ खान ने दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि सीतापुर के डीएम, सीओ, कोतवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि घोटालो का उल्लेख करते हुए कहा है  कि शिक्षण संस्थान ने जहंा गम्भीर अनियमिताओं और घोटालों को अंजाम दिया इसके अलावा केन्द्र की योजनाओं में हेर फेर किया है।
सूबे में कायम है आतंक और अराजकता का महौल-कांग्रेस
सीतापुर (आरएनएस)  सूबे में सत्तारूढ भाजपा सरकार के तीन माह के कार्यकाल में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में भय, आतंक और अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। वहीं प्रदेश के जनपदों में साम्प्रदायिक व जातीय तनाव की घटनाओं के साथ साथ लूट हत्या, चोरी डकैती की घटनाओं का अम्बार लगा है। यह बात राज्यपाल को  भेजे गये ज्ञापन में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भेज गये ज्ञापन में कांग्रेसी नेता विनीत दीक्षित ,राजीव शर्मा, श्रीषचन्द्र शुक्ला,राकेश अवस्थी, धीरेन्द्र कश्यप, सुरेश कुमार गुप्ता, अब्दुल कय्यूम  सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने कही है। जिलाधिकारी के माध्यम से राजयपाल को भेजे गये ज्ञापन कांग्रेस  नेताओं ने कहा कि शहर के सिविल लाइन्स में सुनिल जायसवाल सहित तिहरे हत्याकाण्ड का खुलासा कराया जाये और अपराधियों को जेल भेजा जाये। जिन पुलिस कर्मियों के परिक्षेत्र में घटना घटी है उनकी जिम्म्ेादारी सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाये। सीतापुर में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों का खुलासा किया जाये।
शहर इलाके में एक और सनसनखेज चोरी, नही हो पा रहा चोरी का खुलासा
स्ीतापुर (आरएनएस)   अभी पिछले सप्ताह शहर में हुए सनसनी खेज तिहरे हात्याकाण्ड के खुलासे को लेकर कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूले हुए हैं क्राइम ब्रान्च एसटीएफ के साथ साथ पुलिस कइ टीमे खुलासे को लेकर लगी हुई है। लेकिन अभी तम वह किसी भी खास नतीजे पर नही पहुंच सकी है। इस मामले को लेकर व्यापारी व अन्य सामाजिक संगठन आन्दोलन कर ही रहे थे कि विगत दिवस शहर के कपूर बाग में लाखों रूपये की सनसनी खेज चोरी हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस इस मामले में भी हवा में ही हांथ पांव मार रही है। घटना क्रम पर प्रकाश डाला जाये तो  पता चलता है कि विगत रात शहर कोतवाली इलाके के कपूरबाग स्थित एक आवास में घुसकर चोरों ने 45 हजार की नकदी, जेवर सहित करीब ढाई लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह घर के लोगों को जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मोहल्ला कपूरबाग निवासी विमलेश शुक्ला ने बताया कि रात को चोर किसी तरह छत के रास्ते घर के अंदर घुस गए। जिसके बाद चोरों ने 45 हजार की नकदी, जेवर, कपड़े व बर्तन सहित लगभग ढाई लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह घर के लोग सोकर उठे तो जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस तरह से बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरती जा रही है। पुलिस अपराधियों को काबू में नही कर पा रही हैं शहरी इलाके मंे कत्ल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है।
सड़क हादसे में अज्ञात अधेड़ घायल
सीतापुर (आरएनएस)   सड़क हादसे में अज्ञात अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार यूपी 100 नम्बर के माध्यम से एक पचास वर्षीय अज्ञात अधेड़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हेै। जहंा उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। हालत की गम्भीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी थी। समाचार लिखे जाने तक अधेड़ की तलाश नही हो सकी थी। पुलिस अधेड़ के होश मे आने का इंतजार कर रही है।
दवा के धोखे लिखा दिया जहर
सीतापुर (आरएनएस) जनपद के लहरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी चार वर्षीय पुत्री को दवा के बदले जहर खिला दिया। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस  ने आवश्यक कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार लहरपुर कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम ठठेरीटोला निवासी महेश की चार वर्षीय पुत्री कामिनी को उसकी मां ने दवा के बदले जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
दुर्घटनाओं में दो लोग घायल
सीतापुर (आरएनएस) सड़क हादसों में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सिधौली कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम टेड़वा निवासी25 वर्षीय राजियाबानों पत्नी लतीफ विगत दिव कही जा रही थी तभी अज्ञात वाहन का शिकार होकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। इसी तरह से तम्बौर थानान्तर्गतग्राम रजनापुर निवासी 22 वर्षीय श्रीकान्त पुत्र होरी लाल कहीं जा रहे थे तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गये। जिन्हे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
तीन दिन के अन्दर नही दिया जवाब तो होगी कार्यवाही
सीतापुर (आरएनएस) शिक्षा विभाग में नौकरी पाने के लिये किये गये आवेदन में शर्तो को पूरी न करने तथा अन्य मामलों केा लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये है। एक शिकायत पर उन्होने जांच करवाई और उसके बाद तेरह शिक्षकों के कागजात संदिग्ध दिये और शक यह भी हुआ कि इन आवेदकों ने सरकार सेवा पाते समय शर्तो को छिपाया है विभागीय अधिकारियों को गुमराह किया है जिसके चलते उक्त तेरह शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस भेजी गयी है  और यह भी कहा गया है कि अगर तीन दिन के अन्दर जवाब नही मिलता है तो सख्त कार्यवाही अमल में लायीजायेगी। गौरतलब हो कि शिक्षक भर्ती में निर्धारित अर्हता पूरी न होने के आरोप पर बीएसए ने 13 शिक्षकों को नोटिस थमाई है। तीन दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। परिषदीय विद्यालयों के 16,448 सहायक अध्यापक भर्ती में पिछले बरस नियुक्तियां हुई थी। एक शिकायत के आधार पर तत्कालीन बीएसए राजेंद्र ने अभ्यर्थियों की जांच कराई। जिसमें 13 ऐसे शिक्षक मिले है, जिनके अर्हता डीएड (विशेष शिक्षा) है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि यह डिग्री प्रकाशित विज्ञप्ति में मानक के अनुसार नहीं है। लेकिन जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में डिग्री का हवाला दे दिया, यह नहीं बताया कि मानक है कि नहीं। ऐसे में बीएसए पन्नाराम ने दोबारा इस मामले की जांच कराने का फैसला लिया है। उन्होंने 13 शिक्षकों को नोटिस जारी की है। जिसके तहत अपनी डिग्री व मानक का हवाला देते हुए तीन दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है।
कैसे हो किसानों का भला जब क्रयकेन्द्रों पर दलाल है सक्रिय
सीतापुर (आरएनएस) न तो सरकार और प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य ही पूरा हो रहा है और न ही किसान को लाभ ही हो रहा है। यह प्रक्रिया जब तक चलती रहेगी तब तक गेंहू क्रय केन्द्रद दलालों के कब्जे में रहेगे। दलाल किसान और क्रयकेन्द्र पर तैनात अधिकारियों के बीच की कड़ी बनकर अपना कार्य करते है और किसानों की खून पीने से सींची हुई फसल में अपनी आमदनी का जरिया खोज रहे है। जब तक क्रय केन्द्रों पर दलाली प्रथा चलती रहेगी तब तक किसान इसी तरह से परेशान होता रहेगाा। बताते है कि अधिकाश किसानों का गेहूं दलाल ही औने पौने दामों पर खरीद कर क्रय केन्द्रों पर सरकारी मूल्य परबेच रहे है। इस मामले में कहीं न कहीं जिम्मेदार लोग दलालों से मिले है इस कारण किसानों को इसका लाभ नही मिल  पा रहा है। उल्लेखनीय है कि  कमलापुर व मानपारा गेहूं क्रय केंद्र पर दलाल हावी हैं। हिंदू युवा वाहिनी की ओर से एसडीएम शेरी को ज्ञापन देकर जांच व उचित कार्रवाई की मांग की गई है। ताकि किसानों को सरकारी गेहूं खरीद व्यवस्था का लाभ मिल सके। हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अनुज बाजपेई की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कमलापुर व मानपारा गेहूं क्रय केंद्र पर दलालों के जरिए खरीद हो रही है। इस क्षेत्र में गेहूं खरीद व्यवस्था पर काबिज दलालों का खेल उजागर करने के लिए जांच बेहद जरूरी है। जिन किसानों का गेहूं खरीदा जाना दिखाया जा रहा है, उनकी कुल कृषि भूमि व खसरा का मिलान किए जाने पर घपला उजागर हो सकता है। किसान हित में इस मामले का संज्ञान लेकर जांच व कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की गई है। इस मौके पर संजय पांडेय, हर्षित, सुधीर, मनीष, नंद किशोर, राम सेवक, ललित, राजू, प्रताप आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *