Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > कलेक्ट्रेट में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक की समीक्षा आयुक्त मनोज मिश्र ने किया

कलेक्ट्रेट में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक की समीक्षा आयुक्त मनोज मिश्र ने किया

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद। कलेक्ट्रेट में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त  मनोज मिश्र ने कहा कि फैजाबाद, बाराबंकी के बार्डर पर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को सबसे पहले जिला चिकित्सालय फैजाबाद लाकर फिर मेडिकल कालेज लखनऊ के रिफर किया जाना उचित नही होता है। ऐसी व्यवस्था हो कि घायल व्यक्ति की गम्भीरता को देखते हुये घटना स्थल पर मौजूद पुलिस या राजस्व विभाग के अधिकारियों की संस्तुति पर उसे तुरन्त मेडिकल कालेज या ट्रांमासेन्टर में भेजा जाना चाहिए न कि पहले उसे जिला चिकित्सालय लायें तत्पश्चात् उसे रिफर करें। वर्तमान व्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता है। खाद्यान की समीक्षा के दौरान एफ0सी0आई0 को नसीहत देते हुये उनके उपस्थित अधिकारी से आयुक्त महोदय ने कहा कि पुरानी आदतें व परम्परा नई व्यवस्था को देखते हुये सुधार लें, भारत सरकार व प्रदेश की सरकार कड़े सुधारात्मक कदम उठा रही है। ऐसे में आप सभी को परेशानी हो सकती है। ऐसा न हो जिला प्रशासन, मण्डल प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़े। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार पाठक ने बैठक में एफ0सी0आई गोदाम के अन्दर ट्रको से अनलोर्र्डिंग के रूप 3700 रूपये लिये जाते है और कोई रसीद भी नहीं दी जाती है जबकि बाराबंकी में 1300 रूपये की धनराशि ली जाती है आयुक्त महोदय ने एफ0सी0आई0 के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक कर समस्या का समाधान करायें।
उन्होनें आर0एफ0सी0 से कहा कि विगत में जैसे गेहूँ की खरीद बिना विचैलियों के की गई उसी तरह धान की खरीद भी की जाये और यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही करने वाले एजेन्सी एवं उसके अधिकारी पर उत्तरदायित्व का निर्धारण हो सकता है। एन0एच0आई0 के प्रतिनिधि ने बताया कि अम्बेडकरनगर में बाईपास पूरा कराने में कुछ लोग अड़चन पैदा कर रहे है, जिस पर आयुक्त महोदय ने जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अखिलेश सिंह की तरफ मुखातिब होकर कहा कि मजिस्ट्रेट व फोर्स उपलब्ध करायें और कार्य पूर्ण करायें। जिलाधिकारी फैजाबाद डा0 अनिल कुमार पाठक ने एन0एच0आई0 के प्रतिनिधि से फैजाबाद रायबरेली रोड जो फोर लेन होनी है का निर्माण फैजाबाद की तरफ से शीघ्र कराने की निर्देश दिये। उन्होनें बैठक में मोदहा पर रेलवे ओवरब्रिज के लिये एन0ओ0सी0 दिये जाने का प्रकरण संज्ञान मे आते ही बैठक में ही पत्रावली मंगा ली। डाक्टर की शत्-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जिस पर जिलाधिकारी अमेठी योगेश कुमार ने बताया कि अमेठी में कोई डाक्टर नही रूकते जबकि उनके लिये कैम्पस में आवास निर्मित कराये जा चुके है तथा उपस्थिति सुनिश्चित करने लिये बायोमेट्रिक लगाई गयी है। जिस पर आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि ऐसे डाक्टर जो संविदा पर है और शर्ताे का अनुपालन नही कर रहे है उनकी सेवायें तत्काल रूप से समाप्त करने की कार्यवाही की जाये तथा ऐसे डाक्टर जो नियमित है और लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे है उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाये जिसकी प्रति मेरे पास भेजे मैं स्वयं मुख्य सचिव से वार्ता कर अग्रिम कार्यवाही के लिये आग्रह करूगां।
चिकित्सा विभाग के समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने बताया कि 22 प्रकार की जीवन रक्षक दवायें मण्डल के सभी जिला चिकित्सालय प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध है तथा 62 प्रकार की अन्य दवायें भी उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि 108 व 102 एम्बुलेन्स सेवा का संचालन समय से हो रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत फैजाबाद में 44 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर मंे 41 प्रतिशत का व्यय किया गया है जो बहुत कम हैं। आशाओं को 93.67 प्रतिशत तथा लाभार्थी को 81 प्रतिशत का भुगतान किया जा चुका है, जननी सुरक्षा योजना के तहत आशाओं को मिलने वाली धनराशि का भुगतान की प्रगति काफी अच्छी है यदि इसी प्रकार अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें मिले तो उनकी स्थिति अच्छी हो जायेगी। अम्बेडकरनगर में चिकित्सा विभाग के 34 सब सेन्टर बन चुके है, 8 निर्माणाधीन है जिसमें से अगले माह तक पूर्ण हो जायेगें। बैठक मे मण्डल मंे चल रही अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के साथ समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग पेंशन, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास, खाद्य एवं रसद, नई सड़को व पुल, गढ्ढा मुक्त सड़क, ऋणमोचन, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत, बिजली, कृषि, प्रधानमंत्री आवास, शहरी आवास तथा 50 लाख से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर आयुक्त छोटेलाल पासी, संयुक्त विकास आयुक्त शम्भूनाथ तिवारी, जिलाधिकारी फैजाबाद डा0 अनिल कुमार पाठक, सुल्तानपुर हरेन्द्र वीर सिंह, अम्बेडकरनगर अखिलेश सिंह, बाराबंकी अखिलेश तिवारी, अमेठी योगेश कुमार, सी0डी0ओ0 फैजाबाद रवीश कुमार गुप्ता, सुल्तानपुर रामयज्ञ मिश्र, अमेठी राहुल सिंह, बाराबंकी अंजनी कुमार सिंह, अम्बेडकरनगर ओ0पी0 आर्य, उप निदेशक संख्या प्रवीण कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चिन्कू राम पटेल सहित सभी जिलो के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी विभागो के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *