Home > अवध क्षेत्र > ईवीएम ने खिलाया कमल

ईवीएम ने खिलाया कमल

कानपुर में हुआ हंगामा
कानपुर। प्रदेश में बुधवार से शुरू हुए नगर निकाय चुनाव के पहले दिन ही ईवीएम मशीनों में भारी गड़बड़ी सूचनाएं सारे दिन आती रही। इसके चलते कई बार मतदान रोका गया। लोगों का कहना था कि कोई भी बटन दबाओं वोट कमल को ही जा रहा है। वीडियो इस बात की पुष्टि करता दिखाई दे रहा था।
कानपुर में निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान मशीन में कोई भी बटन दबाया जा रहा था तो वह भाजपा के चुनाव निशान कमल के फूल में जा रहा था। यह आरोप लगा कर कानपुर के नौबस्ता में वार्ड – 104 बम्बईया हाता बूथ संख्या 1636 के प्रत्याशियों ने जम कर काटा हंगामा । लगभग 1 घण्टे तक मतदान रुका रहा। आलाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई। आला अधिकारी के सामने जब चेक किया तो बात सही पाई गयी कि कोई भी बटन दबाने पर कमल के फूल पर वोट जा रहा है। एसओ नौबस्ता मनोज रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की मगर भीड़ के न मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। बम्बईया हाता धर्मशाला और हर्ष नगर पेट्रोल पम्प के पास भी भीड़ ने हंगामा किया। मौजूद लोगों का आरोप था कि बटन कोई भी दबाया जाए वोट एक ही पार्टी को जा रहा है। बम्बईया हाता में एक घंटे के लिए मतदान रोका गया। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे वहां के पीठासीन अधिकारी से भी पूछताछ की गई। इधर हर्ष नगर में पुलिस ने लोगों का दिमाग डायवर्ट करने के लिए पर्चियों को आधार बनाया। उन्होंने पर्चे वाला कार्टन जब्त कर लिया। पीठासीन अधिकारी ने भी कैमरे पर कबूला के हाँ मेरे सामने हुआ है और मैंने अधिकारियो को सुचना दे दी है। इसके बाद ही वहां मतदान शुरू हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *