Home > अवध क्षेत्र > डॉ वी के गोस्वामी ने किया अपने आसपास का एरिया सैनिटाइज लाकडाउन तक निशुल्क देखेंगे मरीज

डॉ वी के गोस्वामी ने किया अपने आसपास का एरिया सैनिटाइज लाकडाउन तक निशुल्क देखेंगे मरीज

राष्ट्र सेवा में एक पहल

निघासन खीरी। कोरोनावायरस महामारी के चलते देशभर में लाकडाउन है । देश और देशवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए लाकडाउन में लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है ! जबकि डॉक्टर ,सैनिक, सरकारी कर्मचारी, पत्रकार बंधु और स्वच्छता कर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारी और हमारे बच्चों के जीवन की सुरक्षा में लगे हुए हैं। देश सेवा में लगे सच्चे प्रहारियो के लिए दुनिया नतमस्तक हैल ऐसे ही हमारे बीच डा.वी के गोस्वामी जो कि निघासन क्षेत्र से हैं उन्होंने बताया कि लाक डाउन तक निघासन स्थित क्लीनिक पे 12:00 से 4:00 तक निशुल्क मरीज देखने की व्यवस्था की गई है उन्होंने कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को व आस-पास के गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कोरोनावायरस से बचाव सावधानी है मास्क का प्रयोग करें ,भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें, हाथ मिलाने की जगह करें नमस्ते आंख नाक मुंह बार-बार ना छुएं हाथों को 30 सेकंड किसी भी साबुन से धोएं खांसी जुखाम बुखार सांस फूलना सीने में दर्द गले में दर्द ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर को दिखाएं एवं सलाह लें किसी भी शहर मोहल्ला या गांव में आने वाले बाहरी व्यक्त की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें व्यर्थ की अफवाहों से बचे और देश ,स्वयं ,समाज एवं परिवारजनों को सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *