Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को समय से पूरा न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी संस्थाओं के कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जाए तथा निर्माण कार्य समय से पूरा न करने वाली संस्थाओं के विषय में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वास्थ विभाग के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों के निर्माण की प्रगति समीक्षा के दौरान अपूर्ण स्वास्थ केन्द्रों के संबंध में यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है। अतः चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही समय से चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।   इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की पेंशन, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि जो वार्षिक लक्ष्य निर्धारित है। उन्हें समय से पूरा किया जाये। समग्र ग्राम्य विकास योजना की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि लक्षित गांवों को समय से संतृप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने गांवों में आन्तरिक गलियों के निर्माण कार्य, प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में अपेक्षित प्रगति लाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों पर किसानों को असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए तथा उन्हें गुणवत्ता पूर्ण व कम नमीं का धान क्रय केंद्रों तक लाने एवं विचैलियों से बचने के लिए जागरूक करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। विद्युत् बिल सम्बंधित शिकायतों व समस्याओं का समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश विद्युत् विभाग के अधिकारियो को दिए। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थालो का निर्माण समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना में गोल्डेन कार्डों की प्रगति बढाने के लिए आशा का सहयोग लेते हुए जनपद के सभी पात्रो के गोल्डेन कार्ड शीघ्र निर्गत कराये जाने को कहा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा समाज कल्याण विभाग के ग्राम निधि खातों से आहरित राशि की जांच कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्राविधानों के तहत पात्रों को राशन वितरण कराये जाने एवं ई पोर्टबिलिटी सेवा का व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नगरीय स्ट्रीट लाइट, नयी सड़कों के निर्माण, अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना, स्वास्थ्य विभाग, नए विद्युत् कनेक्शन, पारदर्शी किसान सेवा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नहरों में जलापूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बेसिक शिक्षा आदि की समीक्षा भी की। क्या में मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के नैयर, डीएसटीओ, बीएसए, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *