Home > अपराध समाचार > प्रधान की मनमानी के कारण मजदूरों की गई जान 

प्रधान की मनमानी के कारण मजदूरों की गई जान 

सकरन/सीतापुर। तहसील लहरपुर के विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत दुगाना में ग्राम प्रधान के द्वारा सामुदायिक का निर्माण कराया जा रहा था। सामुदायिक शौचालय बना रहे कारीगरों पर 11000 विद्युत लाइन गिरी जिसमें विनीत कुमार उम्र 18वर्ष पुत्र हरिराम यादव नीरज कुमार उम्र 14वर्ष पुत्र पतिरा खन निवासी दुगाना व राजगीर मिस्त्री अनिल कुमार 35 वर्ष निवासी शाह पुर शेखना की घटनास्थल पर ही जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई । जिसमें 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। अगर सूत्रों की मानें तो इस घटना का अंजाम केवल प्रधान की मनमानी के कारण हुआ है ।क्योंकि जिस जगह पर सामुदायिक शौचालय बनाया जा रहा था। उस जगह पर ग्रामीणों के द्वारा मना किया गया था । क्योंकि शौचालय के ऊपर 11000 लाइन निकली हुई थी। फिर भी प्रधान ने अपनी मनमानी के चलते वही उपयुक्त जगह बता कर शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया। प्रधान जी इसको ठेकेदारों से बनवाना चाह रहे थे लेकिन उपयुक्त जगह न देखकर किसी ठेकेदार ने यह जहमत नहीं उठाई थी। किसी ठेकेदार के द्वारा ना बनवाए जाने पर प्रधान ने अपनी मनमानी करते हुए स्वयं शौचालय निर्माण का कार्य उसी जगह पर करवा दिया। जिसका अंजाम मजदूर और राजगीर मिस्त्री को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ा। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बिसवा उपजिलाधिकारी लहरपुर राम दरश और थाना प्रभारी सकरन अनिल कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। अरुण कुमार सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *