Home > अवध क्षेत्र > ई-पोस खाद्यान्न वितरण प्रणाली का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

ई-पोस खाद्यान्न वितरण प्रणाली का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

हरदोई | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने शासन की महत्वपूर्ण योजना ई-पोस खाद्यान्न वितरण प्रणाली का उचित दर विक्रेता अनिल कुमार सिंह की दुकान पर जाकर किया। इस अवसर पर उन्होने पात्र गृहस्थियों को अपने हाथें से खाद्यान्न वितरण भी किया। इस संबन्ध में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि खाद्यान्न वितरण में पूर्णतया पारदर्शिता हो और इसका लाभ पात्र लाभार्थियों को ही हो। उन्होने बताया कि ई-पोस मशीन पूर्ण रूप से इलेक्ट्रानिक डिवाइस है । मशीन जी0पी0एस0 सिस्टम से लिंग होता हैं इलेक्ट्रानिक एवं बैट्री चालित इस मशीन में पात्र लाभार्थी का राशन कार्ड एवं खाद्यान्न संख्या को फीड किया जाता है तथा बायोमैट्रिक सिस्टम द्वारा अंगूठा लगाने पर मशीन द्वारा पात्र लाभार्थियों की पर्ची निकलेगी। पर्ची में खाद्यान्न की मात्रा एवं मूल्य एवं लाभार्थी का विवरण अंकित रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ई-पोस खाद्याान्न वितरण प्रणाली से जहां एक ओर पारदर्शिता बनी रहेगी वहीं खाद्यान्न भी पूरी मात्रा में लाभार्थियों को मिलेगा। साथ ही अनियमितता की शिकायत पर भी अंकुश लग सकेगा। उद्घाटन अवसर पर ई-पोस मशीन का डेमो किया गया तथा पात्र गृहस्थी उमर जहंा का राशन फीड कर अंगूठा लगवाया गया। मशीन से निकली पर्ची के अनुसार पात्र गृहस्थी उमर जहां को जिलाधिकारी द्वारा खाद्याान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *