Home > अवध क्षेत्र > गेहूॅ क्रय केन्द्र पर पानी व छाया की व्यवस्था न होने पर डीएम ने लगायी फटकार चित्र संख्या 03 व 04 तथा फोटो कैपशन

गेहूॅ क्रय केन्द्र पर पानी व छाया की व्यवस्था न होने पर डीएम ने लगायी फटकार चित्र संख्या 03 व 04 तथा फोटो कैपशन

बहराइच  । जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश पाण्डेय के साथ ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति, अलादातरपुर का औचक निरीक्षण कर केन्द्र पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजन न होने तथा किसानों को पीने एवं बैठने के लिए समुचित छाया प्रबन्ध न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि अविलम्ब किसानों को पीने के पानी एवं समुचित छाया व्यवस्था सुनिश्चित करें। केन्द्र पर गेहॅू खरीद के लिए 1000 बोरे उपलब्ध हैं, जो काफी कम है, इस सम्बन्ध मंे केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि पीसीएफ से तत्काल बोरे प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि केन्द्र पर 04 मई 2017 तक 111 किसानों से 4066.29 कुन्तल गेहूॅ की खरीद किया गया है। जिसमें से 2680 कुन्तल गेहूॅ का प्रेषण भारतीय खाद्य निगम डिपो को कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि तत्काल केन्द्र पर रखे अवशेष गेहूॅ को भारतीय खाद्य निगम डिपो पर डिलेवरी करायें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केन्द्र पर 66.48 लाख के सापेक्ष मात्र 58.00 लाख रूपये का भुगतान किसानों को कर दिया गया तथा 8.48 लाख रूपये किसानों को भुगतान किया जाना अवशेष है। इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि किसानों का अवशेष भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि समिति के स्टाक बोर्ड पर डीएपी की दर 1040 एवं यूरिया की दर 320 लिखा है, जिसकी पुष्टि जिला कृषि अधिकारी से करने पर पाया गया कि स्टाक बोर्ड पर डीएपी व यूरिया का रेट सही है। समिति गोदाम पर रखे यूरिया एवं डीएपी के बोरों का चट्टान ठीक से नहीं लगाया गया है एवं गोदाम की सफाई भी संतोषजनक नहीं है, जिसके लिए केन्द्र प्रभारी को कड़े निर्देश दिये गये कि गोदाम का रख रखाव एवं साफ-सफाई तत्काल करायें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *