Home > अवध क्षेत्र > दबंगो का थाना प्रभारी दे रहे साथ, पीडिता व उसके परिजन परेशान

दबंगो का थाना प्रभारी दे रहे साथ, पीडिता व उसके परिजन परेशान

हरिओम
कानपुर, घाटमपुर एक मामले में पीडित महिला कुछ दबंगो से परेशान है कारण यह कि उसने दबंगो के जावनरों को अपने खेत से खदेड दिया था, जिसके बाद बदंग उसे तथा उसके परिवार को परेशान रहे है तो वहीं घाटमपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र दुबे पीडिता द्वारा तहरीर दिये जाने के बाद भी थानाध्यक्ष कार्यवाही नही करते है साथ ही दबंगो का साथ दे रहे है। पीडिता ने बताया कि थानेदार द्वारा कार्यवाही न करने के कारण दबंग दुबारा उसके खेत में घुसकर उसकी फसलों को तहस नहस कर दिया है, अब पीडिता व उसका परिवार डरा हुआ है।
थाना घाटमपुर क्षेत्र के रठिगांव में रहने वाली मंजू देवी ने रेउना चैकी व थाने में दबंग जयचन्द्र, अशर्फी, रामऔतार के खिलाफ तहरीर दी थी। पीडिता ने बताय कि आये दिन उक्त दबंग जान-बूझकर अपने जानवर उनके खेत में घुसेड देते है, जिसके चलते जानवरो ने उनके बाजरो की फसल चबा ली वहीं विरोध करने पर गाली-गलौज करते है। बताया कि इस बार की शिकायत की गयी तो थानाप्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। शिकायत की सूचना पर बदंग फिर खेत में घुसकर फसल तहस-नहस कर दी। पीडिता ने बताया कि इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुबे दबंगों का साथ दे रहे है जिससे दबंगो के हौसले बुलंद है और उनके खतों में जानवर फसल चैपट कर रहे है। कुछ लोगो ने बताया कि किसी भी कमजोर व पीडित व्यक्ति की देवेन्द्र दुबे नही सुनते और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही करते है उल्टा पीडितों को ही परेशान किया जाता है। थाना पुलिस क्षेत्र में वसूली किस प्रकार की जाये इसके लिए जुटी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *