Home > अवध क्षेत्र > धौरहरा में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आईजी एसके भगत शनिवार को धौरहरा पहुंचे

धौरहरा में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आईजी एसके भगत शनिवार को धौरहरा पहुंचे

लखीमपुर खीरी। आईजी ने निर्देश दिए कि लॉक डाउन की अवधि में लोग घर की खुली छत पर न जाएं। प्रशासन पता लगाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मेडिकल जांच कराए। इन्होंने कोरोना पॉजिटिव के साथ नमाजों में शिरकत की हो। साथ ही डीएम शैलेन्द्र सिंह से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मीटिंग कर जागरूकता बढ़ाएं। निरीक्षण के दौरान आईजी ने एसपी पूनम को निर्देश दिए कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं।
शनिवार को धौरहरा पहुंचे आईजी एसके भगत ने कोतवाली में ब्रीफिंग की। वहां से टाउन भ्रमण के लिए निकले आईजी को धौरहरा के शुक्ला वार्ड में मेडिकल टीम जांच करते मिली। आईजी ने टीम से बात की और संसाधनों का जायजा लिया। इस मौके पर आईजी ने एसडीएम धौरहरा एस. सुधाकरन और सीओ अभिषेक प्रताप अजेय को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम के फोन नम्बरों की पर्चियां मेडिकल टीम द्वारा घर घर पहुंचाने की व्यवस्था करें। इसके बाद आईजी कोरोना हॉटस्पॉट कूबा मस्जिद पहुंचे। जहां आईजी ने डीएम शैलेन्द्र सिंह,एसपी पूनम और एएसपी शैलेन्द्र लाल को निर्देश दिए कि सील इलाके में किसी तरह का आवागमन न होने पाए। इसके व्यापक बंदोबस्त करें। इसके अलावा आईजी ने मस्जिद मरकज और मस्जिद मदीना के साथ अन्य मस्जिदों का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आईजी ने सेनेटाइजिंग, स्वास्थ्य सेवाओं और जरूरी चीजों की होम डिलीवरी में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। कस्बे में अपने करीब एक घण्टे से तूफानी दौरे के बाद आईजी खैराबाद रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *