Home > अवध क्षेत्र > बांगरमऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस

बांगरमऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस

प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव । बांगरमऊ तहसील परिसर में जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय की अघ्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल शिकायती 143 प्रार्थना पत्र आएं जिसमें 13 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 52, पुलिस विभाग के 19, विकास विभाग के 27, स्वास्थ्य विभाग के 03, चकबंदी विभाग के 12, समाज कल्याण विभाग के 08, शिक्षा विभाग का 01, खाद्य एवं रसद विभाग के 04, तथा अन्य 17 सहित कुल 143 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मौके पर ही 13 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तहसील दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचना चाहिए। गरीब और पात्र व्यक्तियों को हर कीमत पर शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा लंबित शिकायतों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। जिन किसानों के नाम गलत दर्ज हो गए हैं संबंधित लेखपाल उन नामों को जल्द से जल्द ठीक करा लें। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा (आई ए एस),जिला विकास अधिकारी आर यू द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैप्टन डॉ आशुतोष कुमार, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता जयप्रकाश, तहसीलदार लालधर यादव, नायब तहसीलदार सचिन कुमार शुक्ला, खंड विकास अधिकारी बांगरमऊ अमित कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी गंजमुरादाबाद अमित मिश्रा, चकबंदी अधिकारी जगदीश कुमार, बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल, बेहटा मुजावर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, पूर्ति निरीक्षक गौरव राजपूत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत वर्मा, नगर पालिका परिषद बांगरमऊ की अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह तथा समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपालों सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *