Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने बाल कल्याण कक्ष तथा सी.सी.टी.एन.एस.कक्ष का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी ने बाल कल्याण कक्ष तथा सी.सी.टी.एन.एस.कक्ष का किया लोकार्पण

प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव । जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने सफीपुर मे थाना परिसर उन्नाव मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश प्रजापति पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर उन्नाव सहायक पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी व सफीपुर उपजिलाधिकारी द्वारा थाना स्थानीय पर बने नवनिर्मित आदर्श भोजनालय कक्ष महिला सहायता कक्ष तथा बाल कल्याण कक्ष सी0सी0टी0एन0एस0 कक्ष आवासीय परिसर गेट महिला शौचालय पुरूष शौचालय तथा स्नानागार का लोकार्पण किया व आगामी त्योहार महाशिवरात्रि उर्स व होली त्योहार को लेकर पीस कमेटी गोष्ठी की गयी । जिसमें थाना क्षेत्र के विशेष पुलिस अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सफीपुर ऊगू , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सफीपुर , ग्राम प्रधान तथा सभी समुदाय के क्षेत्रीय सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे व थाना प्रांगण में सभी मौजूद व्यक्तियों के लिये समुचित व स्वादिष्ट उत्तम भोजन का प्रबन्ध कराया गया व उन्नाव पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधन के दौरान अवगत कराया कि जनता के सहयोग के लिये थाना बना है इसी क्रम में महिला सहायता कक्ष का निर्माण एक सराहनीय कदम है । जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाडेय तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *