Home > अवध क्षेत्र > करोडो की लागत से बनने वाली छात्रावास चढ़ गयी भ्रष्टाचार की भेंट

करोडो की लागत से बनने वाली छात्रावास चढ़ गयी भ्रष्टाचार की भेंट

निर्माणाधिन छात्रावास में शटरिंग खुलते ही दिखने लगी छत की छड़े,दिवार में आई दरार
विष्णु गुप्ता
दुद्धी | दुद्धी के समाज कल्याण द्वारा संचालित आश्रम पद्धति कालेज के परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा करोङो रूपये का छात्रवास का निर्माण किया जा रहा है।लेकिन गुणवत्ता के नाम पर इस छात्रवास में विभाग व ठीकेदार के द्वारा जमकर मनमानी किया जा रहा है। शटरिंग खुलते के साथ ही छात्रवास के छत में छड़े दिखाई देने लगी है। वही दीवारों में भी दरारे आ गयी है। जब निर्माणाधीन छात्रवास के छतों में अभी से ही सरिया दिखने लगी है और दीवारे दरार खा गयी है तो निर्माण पूर्ण होने तक क्या आलम होगा??? सामाजिक कार्यकर्त्ता कल्लन खान ,शम्भू गुप्ता,राफ़े खान ,संजय आदि का कहना है कि जब तक इस छात्रवास का निर्माण पूरा होगा तब तक यह जगह से जगह से दरारे खाने लगेगी। क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ रहने की सुविधा देने के उद्देश्य से बन रहे छात्रवास में बच्चों का रहना खतरे से खाली नहीं होगा।इस ढलाई के समय छड़ो को मानक के अनुसार उठाया नहीं गया होगा तभी ये छड़ शटरिंग खुलते ही दिखने लगी है और नींव में भी मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुए होंगे तभी दीवारों में भी दरार आ गयी है। ऎसे में छात्रों को इस तरह से बनाये गए गुणवत्ता विहीन आवास में रहना खतरे से खाली नहीं है। हॉस्टल निर्माण में जबरजस्त मानकों की अनदेखी की जा रही है चाहे ईंट हो या सीमेंट सभी निम्न गुणवत्ता का प्रयोग हो रहा है। ऎसे में लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि वे स्वयं कार्य की स्थलीय जांच कर कार्य की गुणवत्ता को देखे जिससे सम्बंधित विभाग व ठीकेदार की कारगुजारियां उजागर हो सके। क्योंकि ऎसे हॉस्टल में रहना बच्चों को खतरे से खाली नहीं है।
उधर कालेज अधीक्षक अवधेश सोनकर का कहना है कि यह आवास विभाग के जेई और अधिकारियों के देखरेख में बन रहा है। अब यह किस गुणवत्ता का बन रहा है इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं है और इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।
बताते चले जहाँ सूबे में आयी योगी सरकार ने विभागों को सख्त निर्देश दिए है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी होने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे उसके बाद भी सोनभद्र के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कार्यो के प्रति सजगता नहीं दिखा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *