Home > अवध क्षेत्र > चढते पारे के साथ बढने लगी गर्मी

चढते पारे के साथ बढने लगी गर्मी

हरिओम 
कानपुर नगर। मार्च का महीना बीत चुका है और साथ ही धूप के तेवर भी कडे होते जा रहे है। बीते एक सप्ताह में धूप और गर्मी के कारण लोगो की परेशानी भी बढने लगी है। शुक्रवार की शाम को आई आंधी के बाद थोडा तापमान कम हुआ था लेकिन कल शुनिवार को सुबह से ही तेज धूप ने शुहरवासियों को परेषान करना शुरु कर दिया। मौसम विभाग की माने तो गर्म हवाओं के दाब से आंधी आयी। आने वाले दिनो में तेज हवाओं की आषंका व्यक्त की गयी है साथ ही तापमान भी बढेगा। किसी भी प्रकार से बारिष की कोई भी संभावना नही है। वहीं आंधी आने के बाद किसान चिंतित है।
शुक्रवार शाम को आई आंधी के कारण थोडा तापमान कम हुआ लेकिन शनिवार को निकली तेज धूप के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पडा। मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि गर्म हवाओं के कारण बने दबाव से आंधी आयी है। आने वाले कुछ दिनो में तेज हवाएं चलने या आंधी आने की संभावना जाहिर की वहीं बारिश की कोई भी संभावना नही व्यक्त की। दूसरी तरफ आंधी के कारण किसानो के माथे पर शिकन जरूर आ गयी है। किसानो की माने तो खेतो में गेंहू तैयार है और कटान भी शुरू हो चुका है ऐसे में आंधी के कारण गेंहू को खासा नुकसान पहुंच सकता है। किसानो ने बताया कि इस बार आम के पेडो में बौर अच्छी है और ऐसे में तेज हवायें या आंधी आम की फसल को भी प्रभावित कर सकती है। मौसम वैज्ञानिको की माने तो आने वाले दिनो में लगातार पारे में बढोत्तरी होगी। किसानो के लिए वैज्ञानिको ने बताया कि जो फसले खेतो में खडी है उनमें नमी की मात्रा का विशेष ध्यान रखें। किसान अपनी फसलों की सिचांई जरूर करें। षनिवार को दिन का तापमान लगभग 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा तथा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवायें चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *