Home > अवध क्षेत्र > बाराबंकी  में धूमधाम से मनाया गया ज्येष्ठ का बड़ा मंगल

बाराबंकी  में धूमधाम से मनाया गया ज्येष्ठ का बड़ा मंगल

बाराबंकी। आरएनएस। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल जनपद में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों को गुलाब और गंेदा के फूलों से सजाया गया। आकर्षक फूल मालाओं से बजरंग बली की मूर्तियों को सजाया गया। उनके प्रिय लाल रंग के वस्त्रों से उन्हे सवांरा गया। प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर स्थित हनुमान मंदिर को रात के 12 बजे से ही धनोखर हनुमान मंदिर से बजरंग बली के भक्तों ने दण्डवत परिक्रमा कर दर्शन के लिये जाने लगे। उनके जयश्रीराम और बजरंग बली की जय के जयकारों से वातावरण गूंजायमान हो गया। सुबह ब्रहम मुर्हत के समय से ही नागेश्वरनाथ मंदिर, धनोखर स्थित धनेश्वर हनुमान मंदिर, खोया मण्डी स्थित हनुमान मंदिर,घण्टाघर के निकट स्थित बड़ी देवी मंदिर वाला हनुमान मंदिर जहां पर मकरध्वज मूर्ति की भी पूजा होती है। इसलिये यह मंदिर भी अपने आप में विशेषता लिये हुए है। भक्तों और श्रद्धालुओं का लम्बा तांता रहा। नगर के समस्त हनुमान मंदिरो और शिव मंदिरो में शिव भक्तों की भीड़ रही। कई भक्तों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों और चैराहों पर विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरण किये। कहीं शीतल जल तो कहीं शरबत कहीं आइस्क्रीम और कहीं जगहों पर भण्डारे का आयोजन हुआ। रेलवे स्टेशन स्थित संकट मोचन हुनमान मंदिर, पायनियर चैराहा, बड़ेल चैराहा, बंकी, पल्हरी गांव, सोमैया, विकास भवन, ओबरी सहित जनपद के समसस्त मंदिरों पर हनुमान चालीसा और सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ। जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हनुमान जी के प्रिय मिष्ठानों से उन्हे भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं ज्येष्ठ माह के पहले बडे मंगलवार को तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर महाबली हनुमान जी का प्रसाद रूप में शरबत, पूडी, सब्जी, आदि का वितरण किया गया। तथा बूढे हनुमान मंदिर सुमेरगंज से बाला जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मालूम हो कि तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में प्रमुख चैराहो कस्बो एवं गांवो में पहले बडे मंगलवार को लेकर धूम रही तमाम स्थानो पर विविध प्रकार के आयोजन हुए पूरा क्षेत्र महाबली हनुमान जी के जयकारो से गुंजायमान रहा, इस दौरान पुलिस की व्यवस्था भी चाक चैबंद रही। रामसनेहीघाट में ज्येष्ठ माह के पहले बडे मंगलवार को भिटरिया चैराहा स्थित छोटी हनुमान गढी में मंदिर कमेटी की तरफ से सुबह से ही शरबत वितरण शुरू कर दिया गया जो देर शाम तक चलता रहा। यहां पर पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह ने तमाम भक्तो को प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान मंदिर पर कोतवाली की तरफ से सिपाही सत्यभामा, श्वेता सहित जयकरन तिवारी, ताल्लुकेदार आदि पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। इस मौके पर देवप्रकाश तिवारी, अजय तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, भोला मिश्रा, रामबाबू मिश्र, भैरव प्रसाद तिवारी पुजारी, दिनेश शुक्ला, मुरारी, शानू बाबा, सोनू कश्यप, शुभम राठौर, आदि मौजूद रहे। भानपुरकोठी चैराहे, बेलहा नहर, बहरेला, सुमेरगज बूढे हनुमान मंदिर, सहित तमाम स्थानो पर पहले बडे मंगल पर महाबली हनुमान जी का प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *