Home > अवध क्षेत्र > बहराईच > मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाले 61 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 24 को

मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाले 61 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 24 को

बहराइच । मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाले 61 सूत्रीय कार्यक्रमों एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में 24 अप्रैल 2018 को अपरान्ह 05ः00 बजे से विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि सायं 05ः00 बजे से 05ः30 बजे तक स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (वित्तीय प्रगति), संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति, आईजीआरएस, 181 महिला हेल्पलाइन योजना, कार्यक्रम विभाग अन्तर्गत मनरेगा, पंचायतीराज एवं आईसीडीएस विभाग के कन्वर्जेन्स के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र भवननिर्माण, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड नामांकन की प्रगति, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवसो का आयोजन, कुपोषण मुक्त गांव व आईजीआरएस की समीक्षा की जायेगी। इसी प्रकार सायं 05ः30 बजे से 06ः00 बजे तक पंचायती राज विभाग अन्तर्गत राज्यध्14वाॅ वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) स्वच्छ शौचालय निर्माण एवं खुले में शौच मुक्ति व राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन (रिबोर), सायं 06ः00 बजे से 06ः30 बजे तक मनरेगा विभाग अन्तर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सायं 06ः30 बजे से 07ः00 बजे तक समाज कल्याण, अल्पसंख्यक विभाग व पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के तहत छात्रवृत्ति वितरण, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन व दिव्यांगजन सशक्तीकरण अन्तर्गत पेंशन योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। इसी प्रकार साॅय 07ः00 बजे से साॅय 07ः30 बजे तक बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत कक्षा-08 तक सभी छात्रों को किताबेंध्यूनिफार्म वितरण व छात्रों का नामांकन तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं, सायं 07ः30 बजे से 07ः45 बजे तक पूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजना तथा साॅय 07ः45 बजे से 08ः00 बजे तक गन्ना विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा गन्ना भुगतान की समीक्षा की जायेगी। सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समीक्षा बुकलेट तीन प्रतियों में तैयार कर 23 अप्रैल 2018 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा विभागीय शासनादेश तथा अन्य घटक एवं वर्तमान प्रगति रिपोर्ट के साथ ससमय बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *