Home > अवध क्षेत्र > आधुनिक व भव्य तरीके से मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव,

आधुनिक व भव्य तरीके से मनाया जाएगा दशहरा महोत्सव,

भव्य शोभायात्रा के साथ दशहरा महोत्सव का होगा शुभारंभ
बहराइच,। बहराइच शहर के थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी(रजि0) की बैठक हुई। जहां आगामी श्री रामलीला मंचन एवं शोभा यात्रा के साथ ही रामलीला महोत्सव पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल ने बताया कि इस वर्ष श्री रामलीला महोत्सव का मंचन पूर्व वर्षों से भी अधिक भव्य एवं सुंदर होगा। इस वर्ष श्री रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला मंचन को और व्यापक एवं विस्तृत रूप देने के लिए सांस्कृतिक,धार्मिक और देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों को मंच प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर समाज को संदेश प्रदान करती हुई भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण को छावनी के पंचायती मन्दिर से रामलीला स्थल तक निकलेगी। 24 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव, 27 अक्टूबर को भरत मिलाप,28 अक्टूबर को राजगद्दी बिसातखाना चबूतरा पर होगा तथा 29 अक्टूबर को घण्टाघर प्रांगण में राजगद्दी के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन रामलीला स्थल पर सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होगा। सौ वर्ष से अधिक समय से होती चली आ रही यहां की रामलीला एक शताब्दी से अधिक होती चली आ रही है। इस रामलीला की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह अभी तक निर्बाध गति से होता चला आ रहा है।नवरात्रि शुरू होते ही श्रद्धालु परिवार के साथ अपनी अहम सहभागिता दर्ज कराते हुए पूरे नवरात्रि भर रामलीला का आनंद उठाते हैं। इस रामलीला के बारे में बताया जाता है कि 1905 में रामलीला की शुरुआत यहीं से हुई थी।जहां शहर के अलावा आस-पास के गाँव की बुजुर्ग, महिला, पुरुष, बच्चे भारी संख्या में रामलीला देखने आते है। बैठक में कमलशेखर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राहुल रॉय, जितेन्द्र अग्रवाल जय जय, सुरेंद्र मातनहेलिया, विनय जैन, राधेश्याम त्रिपाठी एडवोकेट, जितेंद्र सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,आनन्द गुप्ता, अंशुमान यज्ञसेनी, पुष्पनाथ तिवारी, संजय टंडन, उत्कर्ष श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता,के के सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय,सचिन श्रीवास्तव, अरविंद सोनी, सुशील कुमार बेबी, आकाश जायसवाल, सिद्धार्थ सिंह, देवेंद्र मिश्र, पूरन सिंह चौधरी,रवि पाठक सहित अन्य रामभक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *