Home > अवध क्षेत्र > बी.एड. संकाय की विश्वविद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षायें महाविद्यालय में सम्पन्न

बी.एड. संकाय की विश्वविद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षायें महाविद्यालय में सम्पन्न

हरदोई | डाॅ.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई के बी.एड. संकाय की विश्वविद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षायें महाविद्यालय में सम्पन्न हुयी | जिसमें बाह्य परीक्षक के रूप में डाॅ0 एस.पी. सिंह,डाॅ प्रतिभा पाण्डेय एंव डाॅ0 विजेन्द्र कुमार सिंह सैंगर द्वारा बच्चों की कक्षा शिक्षण का सूक्ष्म अवलोकन एंव मूल्याकंन किया। छात्र छात्राओ द्वारा वर्ष भर में तैयार किये गये अभिलेखो का निरीक्षण कर कहा कि समस्त अभिलेख पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किये गये है। बच्चो द्वारा निर्मित चार्ट, प्रोजेक्ट फाइल एंव माॅडल देखकर प्रशंसा करते हुये कहा कि अगर इस तरह के तैयारी बी0एड0 प्रशिक्षण कालेजो मे करायी जाय तो प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थी भविष्य में सुयोग्य शिक्षक के रूप में राष्ट्र सेवा मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हुये भविष्य के भावी कर्णधारो का सुयोग्य निर्माण कर सकते है।
बी0एड0 विभागाध्यक्ष डाॅ0 रष्मि द्विवेदी ने बताया कि बी0एड0 के छात्र छात्राओं को कक्षा शिक्षण, स्काउट गाइड प्रशिक्षण , मातृृृ सम्मेलन , महापुरूशो की जयंती , इण्टनरशिप आदि प्रयोगात्मक क्रियाओ को पूर्ण मनोयोग से किया गया जिसके फलस्वरूप प्रयोगात्मक प्ररीक्षा हेतु इतनी अच्छी तैयारी करा पाना सम्भव हो सका इस अवसर पर डाॅ0 शशि कान्त पाण्डेय, डाॅ0 विवेक बाजपेई , डाॅ0 प्रवेश मिश्रा, डाॅ0 अवधेश वर्मा , आन्नद विशारद आदि उपस्थिति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *