Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > श्री भानु प्रताप वर्मा इंटर कालेज में धूमधाम से मनी सरदार पटेल की जयंती

श्री भानु प्रताप वर्मा इंटर कालेज में धूमधाम से मनी सरदार पटेल की जयंती

अयाेध्या। श्रीभानु प्रताप वर्मा इंटर कालेज पलिया रिसाली, हनुमत नगर में भारत रत्न लाैह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह, अति विशिष्ट अतिथि में कबीर मठ जियनपुर महंत उमाशंकर दास, विशिष्ट अतिथि में प्राेफेसर डॉ. शैलेंद्र वर्मा माैजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्रबंधक गाेकरन नाथ वर्मा, काेषाध्यक्ष बरसाती वर्मा, प्राचार्य निर्मल वर्मा, बड़े बाबू प्रमाेद कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हम सबने भारत रत्न लाैह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई है। किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित है। सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। राष्ट्रों के प्रति उनके किए गए कार्याें काे सदैव याद किया जाएगा। अति विशिष्ट अतिथि कबीर मठ के महंत उमाशंकर दास ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके याेगदान काे भुलाया नही जा सकता है। मुख्य वक्त रामचंदर वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। विशिष्ट अतिथि प्राेफेसर डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 छाेटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके भारतीय एकता का निर्माण किया। कबीर मठ के मंत्री विवेक ब्रह्मचारी एवं नंदलाल माैर्या ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संग सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामापुर रामयज्ञ वर्मा और संचालन मनसू भाई पटेल द्वारा किया गया। अंत में सांसद ने विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों क्रमशः क्षितिज माैर्या, अदिती दूबे, शालिनी वर्मा, अंशिका विश्वकर्मा, अभिषेक माैर्य, विकास, अभय यादव काे स्मृति चिंह-प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरदार पटेल इंटर कालेज कन्हईपुर के प्रबंधक हरीराम वर्मा, जिपं सदस्य देवता प्रसाद पटेल, ग्लाेबल इंटर कालेज बरांव के प्रबंधक अजीत वर्मा, महिमा इंटर कालेज प्रबंधक ईश्वरदीन पटेल, समाजसेवी प्रदीप वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अकवारा राजेश माैर्य, राकेश सिंह अबनपुर, किसान सिंह तारून, रामजनम वर्मा, अवनीश सिंह, ऋषि वर्मा, बालकिशन पाल, समाजसेवी सूर्यप्रकाश वर्मा, आरएन पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुजीत वर्मा, मनाेज वर्मा, बसंत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, अरविंद वर्मा, श्यामजी वर्मा, तिलकराम वर्मा, सालिकराम चाैरसिया, रामसुरेश वर्मा, परशुराम महाविद्यालय तारून के प्रबंधक प्रेम वर्मा आदि समेत सैंकड़ाे लाेग माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *