Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > सरदार पटेल के आदर्शों को जीवंत बनाये रखना आज की जरूरत- जिलाधिकारी “श्री नीतीश कुमार”

सरदार पटेल के आदर्शों को जीवंत बनाये रखना आज की जरूरत- जिलाधिकारी “श्री नीतीश कुमार”

अयोध्या। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल जी के आदर्शों को जीवंत बनाए रखना है। देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने हेतु सभी को मिलकर कार्य करें और देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु तेजी से विकास कार्यो को आगे ले जायें।
उनके आदर्शों और पद चिन्हों पर चलकर उनके सपनों को साकार करना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तदोपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न भावना से ले रहा/रही हूं, जिसे सरकार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता/करती हूं।‘‘दिलायी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी जिलाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, नासिर कलेक्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी सरदार पटेल जी के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनायी गयी तथा उक्त अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके विचारों पर चलने का आहवान किया गया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के कर्मचारीगण, सहायकगण के अलावा अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भी भाग लिया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में याद किया गया तथा सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी।
उक्त अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविन्द चन्द्र जैन, उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण, सहायक गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *