Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > समस्याओं का समाधान ना होने पर आंदोलन को बृहद बनाया जाएगा – घनश्याम वर्मा 

समस्याओं का समाधान ना होने पर आंदोलन को बृहद बनाया जाएगा – घनश्याम वर्मा 

अंबिका नन्द त्रिपाठी 

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य को लेखपालों द्वारा उप जिलाधिकारी के सामने मारने पीटने लूटपाट करने के बाद भी प्रथम सूचना रिपोर्ट ना दर्ज होने के कारण आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया भाकियू नेताओं ने घोषणा किया है कि जब तक हमलावर लेखपालों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं होती लेखपाल गुलशन भारती निलंबित नहीं होता और उप जिलाधिकारी की भूमिका उजागर कर दंडित नहीं किया जाता है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा और समय-समय पर आंदोलन की रूपरेखा बदली जाएगी। धरनाकारियो को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि उप जिला अधिकारी बीकापुर केडी शर्मा के ललकारने के बाद लेखपालों ने उप जिला अधिकारी के समक्ष रामगोपाल मौर्य को भद्दी भद्दी गालियां देते हुएलातों मूको से मारा पीटा तथा जेब से मु०700 आधार कार्ड प्रवेश पत्र लूट लिया तथा मोबाइल पटक कर छोड़ दिया कपड़े फाड़ डाले और नेतागिरी करने पर जान से मार डालने की धमकी दिया गया समय से तहरीर देने के बाद भी  प्रशासनिक दबाव के कारण राम गोपाल की तहरीर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं  गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि चार दिन में क्षेत्राधिकारी बीकापुर से जांच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाएगी एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज न होने के कारण आंदोलन की शुरुआत की गई है। जिला अधिकारी फैजाबाद द्वारा भी आश्वासन दिया गया था की जांच करा कर दोषी लोगों को दंडित किया जाएगा परंतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा आरोपी उप जिलाधकारी  को ही जांच अधिकारी बना दिया गया जिनसे निष्पक्ष जांच होने की बिल्कुल आशा नहीं है।
श्री वर्मा ने बताया कि  समस्याओं का समाधान ना होने पर आंदोलन को बृहद बनाया जाएगा। धरनाकारियो को अभयराज ब्रहमचारी संतोष वर्मा मुनि राम यादव राम गणेश मौर्य, राम अवध किसान, राम गोपाल मौर्य, मस्तराम वर्मा वैजनाथ निषाद, पारसनाथ वर्मा, चंदूभाई पटेल,लीलावती, जस माता देवी, किस्मता, शुभावता रामानंद यादव घनश्याम तिवारी शशीन्द्र नाथ तिवारी शेषमणि तिवारी विनोद निषाद बवाली यादव आदि लोग अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *