Home > अवध क्षेत्र > 10 अप्रैल को धरने पर बैठेंगे अमीन

10 अप्रैल को धरने पर बैठेंगे अमीन

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर | उत्तर प्रदेश राजस्व रीजनल संग्रह अमन संवक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में तहसील में धरना दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि धरने में यह सर्वसम्मपति से तय हुआ है कि सीजनल संग्रह सेवको व रीजनल संग्रह अमीनों के विनियमितिकरण की मांग को लेकर आगामी 10 अप्रैल से जिलाधिकारी कानपुर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देकर प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही अनशन शुरू किया जायेगा।
कहा धरने में प्रतिदिन पांच रीजनल संग्रह सेवक व अमीन अनशन पर बैठेंगे। आरोप लगाते हुए बताया गया कि मुख्य राजस्व लेखाकार कार्यालय द्वारा जानबूझकर रिक्त पदों पर विनियमितिकरण नही करवाया जा रहा है। सरकार व शासनादेशों का उललघंन किया जा रहा है साथ ही जनसुनवाई के माध्यम से की गयी शिकायतों में फर्जी आख्या लगाकर सीआरए कार्यालय द्वारा निस्तारण दिखाया जा रहा है। इस अवसर पर जसवंत सिंह, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण बाजपेई, अरविंद रावत, संजय अवस्थी, रामेन्द्र तिवारी तथा रामचंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *