Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या) | समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री/पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन शुक्रवार को चेयरमैन जब्बार अली के कैम्प कार्यालय साबिरी कालोनी स्टेशन रोड व् पूर्व विधायक के आवास इरशाद मंज़िल पर भव्य तरीके से मनाया गया।
चेयरमैन जब्बार अली के कैम्प कार्यालय साबिरी कालोनी स्टेशन रोड पर केक काटकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री/पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख हाजी मुनव्वर अली,हाजी अमानत अली,मोहम्मद रईस खान,12 समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा एहसान अली शाह,सभासद उस्मान अन्सारी,मोहम्मद इस्माइल,पूर्व सभासद रिजवान अली शाह,चौधरी मतीन अहमद,मोहम्मद शारिक,हनीफ अन्सारी,लुकमान अहमद,मोहम्मद अजीम,शाह अरशद फारुकी,मोहम्मद ताज,मोहम्मद शरीफ असलम,रहमान राजू सहित तमाम सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीँ समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी के आवास पर सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली के नेतृत्व में मनाया गया।यहाँ आयोजित जन्म दिवस समारोह में काफी संख्या में लोग मौजूद थे केक काट कर मुलायम सिंह यादव की लम्बी आयु की कामना की गई।इस अवसर पर सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने कहा कि देश व प्रदेश के मौजूदा हालात अराजकता साम्प्रदायिकता,बेरीज़गारी से मुलायम सिंह यादव के दिखाये रास्ते पर चल कर ही निजात मिल सकती है।उन्होंने कह कि नेता जी के रास्ते पर चल कर प्रदेश में फिर से अमन ख़ुशहाली तरक़्क़ी लाएगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुनव्वर अली,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो अली,विधान सभा महासचिव मो शकील,जमील,अतीक़ बेकरी,हाजी अमानत अली,हाफिज सबाहउद्दीन,शकील न्यू कालेज,शिबली,हरिनाम मिश्र,राम सागर लोधी,सभासद प्रदीप यादव,मुताज़ राइन,इक़बाल उस्मानी,सभासद मो0 इस्माइल,मो0 फ़ारूक़,मो0 मुकीम चुन्ने,मो सालिम,मो मोहसिन,मो0 नदीम,एहसान अली शाह उर्फ़ शान बाबा,हाफिज शहीम,शादाब कुरेशी,मो0 अज़ीम सहित काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *