Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़ने की आवश्यकता है – महंत गिरीशपति त्रिपाठी

समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़ने की आवश्यकता है – महंत गिरीशपति त्रिपाठी

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन
अंबिका नंद त्रिपाठी
अयोध्या। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वधान में डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा के मैदान पर चल रही सब जूनियर, जूनियर (बालक/ बालिका) जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज 70 प्रतिभागियों ने 30 पदक के लिए अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में लगभग 500 एथलीटों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे विशिष्ट अतिथि एसपी प्लस बंसल थे। अतिथियों के आगमन पर जिला संघ के चेयरमैन गिरीश पति त्रिपाठी संग सचिव परमेंद्र सिंह जिला चैंपियनशिप के आयोजन सचिव धर्मेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया अतिथियों ने विभिन्न आयु वर्ग के एथलीटों को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक प्रदान कर उनके हौसलों की तारीफ की मुख्य अतिथि शैलेश कुमार पांडे ने इस अवसर पर कहा कि खेल अनुशासन की भावना का प्रतीक है इससे हम सबको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेलों से जुड़ने की आवश्यकता है आज के बदलते परिवेश को ध्यान में रखकर खेलों की विशेष महत्व है। श्री पांडे ने एथलेटिक संघ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए निकट भविष्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया मुख्य अतिथि ने विभिन्न विद्यालयों के अंदर 10 12 के प्रतिभागी एथलीटों से कहा कि वे अभी से ही खेल के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ले।अंडर 20 बालक वर्ग में अभिजीत 100 मीटर फर्राटा दौड़ के चैंपियन बने तीसरे और अंतिम दिन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से रहे।
अंडर 16 बालक- 3000 मीटर वाक रेस-सत्य प्रकाश प्रथम, श्याम किशन द्वितीय, अक्षय सिंह तृतीय
बालिका-मानसी प्रथम, शिवानी द्वितीय, तान्या तृतीय।
अंडर 18 बालिका-3000 वाक रेस-मानसी यादव प्रथम, हिना द्वितीय, ज्योति चौहान तृतीय
बालक-आकाश वर्मा प्रथम, अंकित यादव द्वितीय, स्वप्निल यादव तृतीय
अंडर 20 बालक-100मी0-अभिजीत सिंह प्रथम, शुभम श्रीवास्तव द्वितीय, अभय सिंह तृतीय
अंडर 16 बालक-100मी0-एजाज प्रथम विवेक द्वितीय, अर्पित तृतीय
400 मीटर-राहुल निषाद प्रथम विवेक द्वितीय, अर्पित तृतीय
अंडर 18 बालक-400मी-विपिन वर्मा प्रथम, मोहम्मद तारिक द्वितीय, आकाश तृतीय
अंडर 20 बालक-400मी0-शुभम श्रीवास्तव प्रथम, अभय सिंह द्वितीय, राकेश कुमार तृतीय
जिला चैंपियनशिप के समापन अवसर पर अवध इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अतुल सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी अंबेडकरनगर आशुतोष अग्निहोत्री मुकेश वर्मा मृत्युंजय सिंह विजेंद्र सिंह, कपिल राणा चंद्रशेखर सिंह, योगेश्वर सिंह सीपी सिंह, उग्रसेन मिश्रा ,रविंद्र सिंह ,अभिमन्यु सिंह ,अभिषेक सिंह ,रोहित त्रिपाठी, मनीष सिंह राजू मैथ्यूज ,गंगासागर ,अंकित मिश्रा ,अभिलाषा ,रिंकू सिंह शमशाद ,अंकित ,दिवाकर, विवेक पटेल ,संजय हिला ,श्याम राउंड में आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *