Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > राम नगरी का कनक भवन मार्ग बना मेलार्थियों के लिए काल, उबड़ खाबड़ रोड़ से दुर्घटनाऐ बढ़ी, जिम्मेदार बने

राम नगरी का कनक भवन मार्ग बना मेलार्थियों के लिए काल, उबड़ खाबड़ रोड़ से दुर्घटनाऐ बढ़ी, जिम्मेदार बने

अयोध्या | राम नगरी के रामकोट स्थित प्रसिद्ध मंदिर कनक भवन को जाने वाली सड़कों का ये सचित्र हैं । बार-बार अनुरोध करने के बाद भी नगर निगम , पीडब्ल्यूडी, जल निगम , विकास प्राधिकरण सहित अन्य किसी भी विभाग ने इन्हें ठीक करने का अब तक कोई प्रयत्न नहीं किया है ।इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, इंटरलॉकिंग की ईंटें व कनक भवन के सामने लगाए गए कोबाल्ट पत्थर उबड़ खाबड़ हैं ।सड़क समतल नहीं है जिसके कारण वाहन चलाने वालों के साथ- साथ पैदल चलने वाले मेलार्थियों व नागरिकों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं । उनके पैर चोटहिल हो रहे हैं। अभी हाल ही में पवन कुमार खरवार एडवोकेट/, पत्रकार व कनकभवन के छोटे पुजारी दोनों गंभीर रूप से अलग-अलग घटनाओं में घायल हो चुके हैं फिर भी इन मार्गों को ठीक नहीं कराया जा रहा है। 3 अगस्त से सावन मेला शुरू होने में मात्र 2 दिन बचे हैं इन मार्गों के गड्ढे ठीक कराये जाएं। इंटरलॉकिंग सही कराई जाए तथा कनक भवन के मुख्य मार्ग से गायत्री शक्तिपीठ की ओर जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से समतल कराया जाए जिससे मेले के दौरान भीषण दुर्घटना न हो। जनहित में इन समस्याओं को अनदेखी करना उचित नहीं होगा । यहां कनक भवन के मुख्य द्वार के पास लगा विद्युत पावर बॉक्स व पड़ा हुआ सीवर लाइन का पाइप भी घातक है इसे भी हटवाया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *