Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > रामनगर कॉलोनी में भोजन वाहनों को समाज सेविका भारती सिंह ने झंडी दिखाकर किया रवाना

रामनगर कॉलोनी में भोजन वाहनों को समाज सेविका भारती सिंह ने झंडी दिखाकर किया रवाना

अम्बिकानन्द त्रिपाठी

 अयोध्या। शराब की बिक्री मेहनत बर्बाद कर रही है शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें जिसमें लोग शारीरिक दूरी रखने के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है जिसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। यह बातें महिला सेना की अध्यक्ष भारती सिंह ने रामनगर कॉलोनी के शिवालय परिवार में आयोजित बैठक में मौजूद महिलाओं को जागरूक करने के लिए कहीं  उन्होंने कहा कि लॉक डाउन पिछले 40 दिन से भी अधिक से चल रहा है। यह काफी हद तक सफल भी रहा। परंतु ऐसे में शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय सही नहीं लगता है । सरकार को शराब की बिक्री खोलने के परिणाम नहीं मालूम थे तो यह और भी आश्चर्य की बात है ।और कष्टपूर्व भी है । इस मौके पर नेचुरोपैथी की डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी ने कहां कि समय नियंत्रण में नहीं पर हमारी मनोवृति हमारा व्यवहार और प्रतिक्रिया हमेशा हमारे नियंत्रण में होती है । इसे समझ ले तो दिनचर्या बेहतर करने में जरूर मदद मिलेगी । घर पर रहें ,सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर भारती सिंह व डॉ प्रियंका त्रिपाठी का स्वागत शिवालय परिवार की संचालिका आशा राय, मुस्कान सावलानी, किरन पंजवानी, सरिता मोटवानी, माला खत्री ने शाल पहनाकर किया व शिवालय परिवार द्वारा जरूरतमंद परिवारों में वितरित होने वाले भोजन वाहनों को दोनों ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर शिवराय, गणेश राय, भीमन दास माखीजा, राजकुमार मोटवानी, राजा हेमनानी, घनश्यामदास माखीजा,  हरीश सावलानी, सुरेश भारतीय, द्वारकादास वाधवा, जया खत्री, आशा देवी,  हेमा वरयानी, विमला खत्री, अनीता वरयानी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *