Home > अवध क्षेत्र > कोरोना मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य अब करना नहीं पड़ेगा इन्तज़ार विभाग ने लगायी 22 एम्बुलेंस।

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य अब करना नहीं पड़ेगा इन्तज़ार विभाग ने लगायी 22 एम्बुलेंस।

 लखीमपुर। जिले में लगातार कोरोना उपचाराधीन व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है | शुक्रवार को जिले में एक दिन में 87 कोरोना पॉजिटिव मिले | इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुयी |
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- जिले में कोरोना के केसेस को देखते हुए हमें अपनी व्यवस्था को दुरुस्त रखना होगा ताकि लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएँ समय से मिल पायें और किसी को इनके लिए इन्तजार न करना पड़े | हमारी प्राथमिकता लोगों को समय से इलाज मुहैया करना है | इस क्रम में उन्होंने और एम्बुलेंस को कोविड सेवाओं में जोड़ने का निर्देश दिया | उन्होंने कहा – जिले पर 108 की कुल 44 एम्बुलेंस हैं जिनमें से 50 फीसदी एम्बुलेंस अब कोविड की ड्यूटी में रहेंगी | अभी तक कोरोना उपचाराधीन मरीजों को कोविड अस्पताल तक ले जाने के लिए कुल 9 एम्बुलेंस थीं जिनमें से 4 एएलएस और 5 एम्बुलेंस 108 की थीं | अब एम्बुलेंस की कुल संख्या 22 हो गयी है | उन्होंने कहा सभी एम्बुलेंस की उपलब्धता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों(पीएचसी) पर रहे ताकि लोगों को कम से कम समय में अस्पताल पहुँचाया जा सके | इलाज में देरी न होने पाए |
इस बैठक के बाद एम्बुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर अनुराग पांडेय के नेतृत्व में एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी और प्रोग्राम मैनजर मयंक गुप्ता ने सभी एम्बुलेंस कर्मियों और जिला अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *