Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > परिक्रमा मेले को सफ़लतापूर्वक संपन्न होने पर डीएम ने सभी के प्रति जताया आभार

परिक्रमा मेले को सफ़लतापूर्वक संपन्न होने पर डीएम ने सभी के प्रति जताया आभार

अम्बिका नन्द त्रिपाठी

अयोध्या। आयुक्त नवदीप रिणवा, डीआईजी अयोध्या परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से पंचकोसी परिक्रमा में तैनात सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारी गण व पुलिस बल को परिक्रमा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल होने पर आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने अयोध्या के संत महात्माओं, जनमानस, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों एवं मीडिया बन्धुओं ने पंचकोसी परिक्रमा को सफल बनाने में सहयोग प्राप्त हुआ है सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार भी प्रकट किया है। अधिकारीद्वय ने सभी तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों सहित संत महात्माओं, अयोध्या आये हुये श्रद्वालुओं एवं जनमानस तथा मीडिया बंधुओं से इसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा मेला शांति एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने की अपील की है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा में लगभग 44 से 45 लाख श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा की। उन्होंने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत स्थापित राहत कैम्पों, मेडिकल कैंपों सहित शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट, अधिकारी एवं कर्मचारियों के ड्यूटी पॉइंट्स को चेक कर सम्बंधित मजिस्ट्रेट अधिकारियों, कर्मचारियों को परिक्रमा को सकुशल कराए जाने के दृष्टिगत अपने अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने, विशेष सतर्कता बरतने तथा परिक्रमार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *