Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > कृषि उत्पादक संगठनों को निर्यात में आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाए – मंडलायुक्त “गौरव दयाल” 

कृषि उत्पादक संगठनों को निर्यात में आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाए – मंडलायुक्त “गौरव दयाल” 

अयोध्या। मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 के अन्तर्गत कृषि निर्यात को बढ़ावा देने हेतु प्रगतिशील कृषकों/एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0/एन0जी0ओ0/निर्यातकों एवं अन्य हितधारकों की क्षमता निर्माण हेतु आयोजित कार्यशाला/प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम आयुक्त सभागार में किया गया। 
बैठक में मण्डलायुक्त ने अयोध्या मण्डल के जनपदों से कृषि निर्यात की अपार सम्भावना व्यक्त करते हुये जनपदों के कृषकों उत्पादों, संगठनों को आगे आने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कृषि निर्यात से सम्बंधित समस्त विभागों को अपने-अपने जनपदों में नियमित अन्तराल पर बैठक कर कृषि उत्पादक संगठनों को निर्यात में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि कृषि उत्पादक संगठनों को अपने अपने जनपदों में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों की पहचान करते हुये उनके क्लस्टर निर्माण हेतु प्रेरित किया, जिससे अयोध्या मण्डल से कृषि निर्यात को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने बताया कि कृषि निर्यात बढ़ने से कृषकों की आय बढ़ेगी तथा ए0पी0ओ0 से जुड़े सभी कृषक भी लाभान्वित होंगे। मण्डलायुक्त ने कृषि निर्यात गोष्ठी का आयोजन कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग अयोध्या द्वारा किया गया। इसके अलावा कार्यशाला में मण्डलायुक्त ने निर्यात उन्मुख क्लस्टर को अतिरिक्त प्रोत्साहन, क्लस्टर्स के निकट स्थापित की जाने वाली नवीन प्रसंस्करण इकाईयों के लिए निर्यात आधारित प्रोत्साहित, कृषि उत्पादों व प्रसंस्कृत वस्तुओं के निर्यात हेतु परिवहन अनुदान, कृषि निर्यात/पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु प्रोत्साहन तथा कृषि निर्यात में प्रयुक्त विनिर्दिष्ट/गैर विनिर्दिष्ट कृषि उपज पर मण्डी शुल्क/प्रयोक्ता प्रभार एवं विकास सेस से छूट आदि विषयों पर समीक्षा की। बैठक में डा0 शशिकांत सिंह सहायक कृषि विपणन अधिकारी अयोध्या ने कृषि निर्यात नीति के प्रोत्साहन अनुदान से अवगत कराया। कृषि निर्यात गोष्ठी में निदेशक प्रसार आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारीगण, संयुक्त कृषि निदेशक, अपर निदेशक पशुपालन, उपनिदेशक मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र सुल्तानपुर व अयोध्या के वरिष्ठ विज्ञानिक गणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर किसानों को कृषि निर्यात हेतु प्रेरित किया। गोष्ठी में कृषि निर्यात से सम्बंधित विभागों के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी तथा मण्डल के विभिन्न जनपदों से आये हुये प्रगतिशील कृषक ए0पी0ओ0/ए0पी0सी0/ए0जी0ओ0 द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *