Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > खेल प्रतिस्पर्धाओं में कोई हारता जीतता नहीं -जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार

खेल प्रतिस्पर्धाओं में कोई हारता जीतता नहीं -जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार

अयोध्या | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सांसद खेल प्रतियोगिता की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन डा. भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल , डाभासेमर में आयोजित किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर मार्लापण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा, भाजपा महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता डिप्पुल पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी मसौधा शैलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे . सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक भीम सिंह, शिक्षक नेता रामशंकर, अजयभारत , महेंद्र यादव, अमिताभ सिंह, शालिनी पांडे, विजय शुक्ल, धीरज शुक्ल, विनोद यादव, बीनू चौधरी, नीलम गुप्ता बृजेश आर्य, कासिम मेहदी, भाजपा नेता विशाल सिंह बाबा,लोकेश द्विवेदी, धर्मबीर, अजीत शुक्ल, दीपक पांडे, वरुण चौधरी, एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह एवं अतिथियों का स्वागत किया. सांसद लल्लू सिंह ने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया . खेल प्रतियोगिता के जिला सचिव अनूप द्विवेदी के नेतृत्व में खिलाडियों, शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों ने सांसद का स्वागत किया. प्रतियोगिता के 100 मी. दौड, 200 मी. 400 दौड, 800 मी दौड़ 1500 मी. दौड़, में 125 प्रतिभागियों, कबड्डी में 30 टीम , खो-खो में 18, वालीवाल में 15 टीम प्रतियोगिता में विकास खंड मसौधा के विभिन्न ग्राम सभा एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्टेडियम मौजूद लगभग तीन हजार दर्शकों ने खेल स्पर्धाओं को देखा,.प्रतियोगिता में 100 मी. दौड वालक वर्ग में प्रथम स्थान रेहान, द्वितीय शिता यादव, तृतीय साजिद, बालिका वर्ग में प्रथम काजल, द्वितीय आयुष्मा तृतीय रिमझिम सिंह, 200 मी दौड वालक वर्ग में प्रथम देवेन्द्र प्रताप सिहं, द्वितीय अभय शर्मा तृतीय प्रिंस यादव बालिका वर्ग मे प्रथम अंशिका मौर्या, द्वितीय आरजू तृतीय रिमझिम सिहं, 800 मी दौड बालक वर्ग में प्रथम अभय शर्मा द्वितीय मुकेश शर्मा तृतीय सूरज कनौजिया, बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम सिहं द्वितीय अक्षरा, तृतीय नित्या, 1500 मी. बालक वर्ग में सूरज कुमार द्वितीय मुकेश शर्मा तृतीय समीर खान, बालिका वर्ग में प्रथम रिमझिम सिंह द्वितीय शिखा वर्मा द्वितीय पलक शर्मा, कबडडी वालक वर्ग में प्रथम नजीरपुर विजेता सरियावाँ उपविजेता, बालिका वर्ग में शिवदासपुर विजेता, इनोवेटिव माइंड एकेड‌मी उपविजेता खो खो बालक वर्ग में विजेता आइएमए, मोतीनगर उपविजेता- बालिका वर्ग में आई एम. ए. विजेता एवं बरवाँ उपविजेता, वालीवाल वर्ग में मोतीनगर विजेता, सिडहिर उपविजेता घोषित किया गया। 400m दौड में देवांश प्रताप सिंह प्रथम, हरियोम दितीय, अमन यादव तृतीय, वालिका वर्ग में अंशिका प्रथम, सौम्या पटेल दितीय, कोमल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुरावां ग्राम पंचायत सर्वाधिक खेलों में विजयी होने के कारण ओवरऑल चैम्पियन रही. दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार द्वारा विजयी बच्चो को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ स्पोर्ट्स किट देकर प्रतियोगिता का समापन किया । प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा बताया गया कि खेल प्रतिस्पर्धा में कोई हारता जीतता नही है, उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सांसद खेल प्रतियोगिता के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह सचिव अनूप दूबे ने प्रतिभागियों को जिलाधिकारी के साथ पुरस्कार वितरित किया । संचालन सदक हुसैन ने किया।आयोजन समिति की तरफ से अध्यक्ष भगौती प्रसाद एवं सचिव गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (राजन )ने स्मृति चिन्ह भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *