Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या में योगी की हुंकार सत्ता में लौटे तो एक हाथ में विकास की छड़ी दूसरे में होगी बुलडोजर की स्टेयरिंग

अयोध्या में योगी की हुंकार सत्ता में लौटे तो एक हाथ में विकास की छड़ी दूसरे में होगी बुलडोजर की स्टेयरिंग

अवध की आवाज कृष्ण कुमार
मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा में बाबा गोरखनाथ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुलडोजर वाले बाबा की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के नारो से गूंज उठा प्रांगण। अयोध्या क्षेत्र के अंतर्गत मिल्कीपुर विधान सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया।जनसभा में उमड़ा जन सैलाब जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। मिल्कीपुर विधान सभा में कहा कि पांचवें चरण में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शुभारंभ मैं अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा से कर रहा हूं। मिल्कीपुर की धरती से सूर्यवंश की राजधानी एवं अयोध्या व सरयू मैया को प्रणाम करता हूं।भारतीय जनता पार्टी की पहचान रामराज्य की परिकल्पना व अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से होती है। मेरे एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुलडोजर की स्टेयरिंग है। मैं 5 साल पहले भी मिल्कीपुर आया था, कहा था राम लला हम लायेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, क्या मंदिर निर्माण सपा, बसपा और कांग्रेस करा सकती थीं और कांग्रेस ने अयोध्या के राम मंदिर पर ताला लगा दिया था। सपा के कार्यकाल में राम भक्तों पर गोलियां चली थीं। सैकड़ों राम भक्त मारे गए थे किंतु आज पूरा विश्व अयोध्या की ओर देख रहा है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 2020 को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास कर दिया है।मैने जो 5 वर्ष में वादा किया था उसको करके मैने दिखा दिया है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चैराहा इनायत नगर स्थित मैदान पर मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा के लिए आयोजित चुनावी जनसभा में सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल डोज राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा की 5 साल में केवल अयोध्या में 48 हजार लोगों के आवास बने हैं। समूचे प्रदेश में 43 लाख 50 हजार लोगों को आवास देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। विकास की योजनाओं में भेदभाव नहीं है। किसानों को कर्ज माफ करके उन्हें किसान सम्मान निधि लगातार प्रदान की जा रही है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा के सत्ता में आने पर सपा में आतंक वादियों का बोलबाला होता है और सपा का हाथ आतंक वादियों के साथ होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *