Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > दुर्गा पूजा व् श्रीरामलीला समिति की बैठक संपन्न

दुर्गा पूजा व् श्रीरामलीला समिति की बैठक संपन्न

अब्दुल जब्बार रिपोर्टर

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र में दुर्गा पूजा एवं श्री राम लीला की तैयारी बैठक तहसील सभागार में मंगलवार को उप जिलाधिकारी रुदौली के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा की बरसात के तुरंत बाद होने वाले इस त्यौहार में सभी विभागों के अधिकारी मनोयोग से समस्या के समाधान करने में जुट जाएं।उन्होंने भेलसर रुदौली मार्ग पर बन रहे ओवरब्रिज के दुर्गा पूजा दशहरा में खोले जाने की बात कही।उन्होंने यह भी कहा की दुर्गा पूजा दशहरा के त्यौहार के दौरान रेलवे क्रॉसिंग ना खुलने पर धरना देंगे।अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि प्रशासन दुर्गा पूजा और श्रीरामलीला के साथ दशहरा मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है पूजा समितियों में आए सुझावों पर कार्यवाही के लिए सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है।उन्होंने कहा अधिशासी अभियंता विद्युत से दशहरे के दिन शहर समेत तहसील क्षेत्र में विद्युत कटौती मुक्त करने की तैयारी करे।विसर्जन के रास्तों को लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए।अपर जिलाधिकारी ने बताया की भेलसर रुदौली मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर बन रहे सेतु के निर्माण के लिए बंद किये गए रेलवे क्रॉसिंग को विसर्जन के लिए खुलवाने का आश्वसन दिया।वन विभाग को विसर्जन के रास्तों पर बढ़ी हुई डालियां कटवाने और छटवाने के निर्देश दिए।एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके साथ हर स्तर पर खड़ा मिलेगा।पुलिस पूजा समितियों और श्रीरामलीला समिति पदाधिकारियों से तालमेल बनाए रखेगी।उन्होंने विसर्जन के दौरान अबीर गुलाल और डीजे का प्रयोग न करने के लिए कहा।दशहरा के दौरान अशांति पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम विपिन सिंह ने कहा की समय के भीतर सभी समितियों को सहमति पत्र दे दिए जाऐगे।खंड विकास विकास अधिकारियों रुदौली और मवई से सभी पूजा स्थलों की साफ-सफाई कराने और वहां पर आने-जाने लायक रास्ता बनाने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। सीओ धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस अपना काम करेगी और मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समिति के लोग पुलिस के मोबाइल नंबर अपने पास रखें और सूचना दें उन्होंने कहा समिति ऐसे लोगों को न रखें जो शराबी और झगड़ालू है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता ने कहा कि पूजा के दौरान ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में आयोजन को धन से गांव में चूने का छिड़काव और स्वच्छता के कार्य कराए जाएंगे।रैछ घाट कैथी घाट सहित सभी घाटों पर चिकित्सा कैम्प लगाए जाने की बात की।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पीके सिंह ने कहा की लोग सभी रास्तों को दुर्गा पूजा के दौरान सही कराने का कार्य शुरू कर दिया है।केंद्रीय दुर्गा पूजा श्रीरामलीला समिति तहसील रुदौली के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने सभी देवी मंदिरों पर साफ-सफाई कराने जाने और जनपद अमेठी और बाराबंकी की मूर्तियां विसर्जित होने के चलते इन जनपदों के अधिकारियों से बातचीत कर व्यवस्था बनाए जाने की बात कही।महामंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने शराबबंदी के साथ नगर क्षेत्र में दशहरे के दिन मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मवई घनश्याम त्रिपाठी,कोतवाल विश्वनाथ यादव,अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रुदौली एसके पांडे,केंद्रीय दुर्गा पूजा श्री रामलीला समिति समन्वय समिति तहसील रुदौली के उपाध्यक्ष महेंद्र पांडे,रवि गुप्ता,राज किशोर सिंह समेत विभिन्न समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *