Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में बने आश्रय स्थल पर अव्यस्थाओँ का बोलबाला

डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल में बने आश्रय स्थल पर अव्यस्थाओँ का बोलबाला

भेलसर, अयोध्या। रुदौली के कोरंटाईन केंद्र डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौज़ागांव में पंजाब से आये मजदूरों से जानवरो जैसा सलूक किया जा रहा है।जिसे लेकर मजदूरों में काफी गुस्सा भरा हुआ है। डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौज़ा गांव में बनाये गए आश्रय स्थल पर कोरंटाईन किये गए पस्ता निवासी अनिल कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि यहाँ पर हम सभी को लाकर जानवरो की तरह भर दिया गया है।न शोसल डिस्टेंसिन्ग का खयाल रखा गया है और न कोई साफ़ सफाई है।इसके अलावा पीने का साफ़ पानी भी नही है।जो बिस्तर हम लोगो को दिया गया है वोह पहले ठहरे मजदूरों ने इस्तिमाल किया था वही बिस्तर बिना धुले और बिना सनिटाइज किये हम लोगो को देकर लिटा दिया गया है।पीड़ित का यह भी आरोप है कि यहाँ पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले हम लोगो से काफी बत्तमीजी से पेश आ रहे है।खाना देकर कह रहे है जो मिले ठूस लो यहाँ यही मिलेगा।खाना है तो खाओ वर्ना कोई जबर्दस्ती नहीं है।ये पूरा स्कूल गन्दगी और मछरों से भरा हुआ है।रात भर कोई भी सो नहीं सका है इन मच्छरों की वजह से।अनिल यादव का कहना है कि यही हाल रहा तो हम सभी यहाँ बीमार पड़ जायेंगे।इस सम्बंध में एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी नायाब तहसीलदार की निगरानी में सफाई सहिंत अन्य व्यवस्था दुरुस्त करा दी गयी है।शोसल डिस्टेंसिन्ग का भी पालन कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *