Home > अवध क्षेत्र > डीएम, एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

डीएम, एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेनसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग की । मीटिंग के दौरान सम्पूर्ण जनपद में विभिन्न राज्यों/जनपदों से आये प्रवासी श्रमिकों के विषय में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। पैदल, साईकल या अन्य असुरक्षित साधनों से आ रहे श्रमिकों को रोककर उनके सुरक्षित यात्रा का प्रबंध करने तथा इस दौरान उनसे सम्मानजनक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। होम क्वावारनटाई किये गए श्रमिकों/व्यक्तियों की सतत निगरानी करने तथा जो बिना किसी सूचना के स्वयं के साधन से वापस आ रहे हैं उनकी जानकारी कर स्क्रीनिंग कराने तथा समस्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपकरणों को धारण करने एवं थाना परिसर व वाहनों की निरंतर सैनिटाइजेशन करने आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *