Home > अवध क्षेत्र > आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान के सीतापुर जिलाध्यक्ष बने अतुल मिश्र ,उपाध्यक्ष चुने गए गौरव

आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान के सीतापुर जिलाध्यक्ष बने अतुल मिश्र ,उपाध्यक्ष चुने गए गौरव

 सीतापुर | आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान की मासिक वैठक ला0 राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में सम्पन्न हुयी। वैठक की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक हरि शरण बाजपेई ने की वैठक में उपस्थित दिव्यांगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सैकडों दिव्यांगों ने अपना नाम विश्व पटल पर अकिंत कराया है। आप लोगो को भी आगे बढकर आना चाहिए जिससे आप सभी का भी सम्मान बढे संस्था आपके कार्यो को आगे बढाने के लिए तत्पर है। हमारी संस्था का प्रयास है, कि जनपद शाहजहाॅपुर का प्रत्येक दिव्यांग शिक्षित हो। उन्होने कहा कि जब दिव्यांग शिक्षित हो जायेगा। तो उसके सामने आने वाली समस्याएं समाप्त होने लगेगी और वह स्वयं जिला प्रशासन के सम्मुख अपनी समस्या एवं अपने दिव्यांग भाइयों, बहनों की समस्या रख सकेगा। उक्त अवसर पर संस्था के सचिव नीरज बाजपेई ने बताया कि वर्तमान में संस्था का विस्तार विभिन्न जनपदों मंे दिव्यांगों के सहायतार्थ कार्य हेतु किया जा रहा है। इस तरह से शाहजहाॅपुर की तरह उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में भी दिव्यांगो वृद्ध एवं निराक्षित महिलाओं के प्रति कार्य सम्भव हो सकेे। इसी उदद्ेश्य से संस्था की प्रदेश अध्यक्ष राधारानी मिश्रा की संस्तुति पर संस्था के विकास हेतु गठन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से नन्द कुमार दीक्षित को जिलाध्यक्ष शाहजहाॅपुर, रेनू मिश्रा को जिलाध्यक्ष लखीमपुर, नीरज शर्मा को जिलाध्यक्ष बहराइच, अतुल मिश्रा को जिलाध्यक्ष सीतापुर, गौरव त्रिपाठी को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीतापुर मनोनित किया गया है, समिति को आप पर पूर्ण विश्वास है, कि आप समिति का कार्य  आदर्श विकलांग कल्याण समिति के संविधान नियम, दिव्यांगों, वृद्ध, निराश्रित महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए करेंगे। हमें आपसे पूर्ण विश्वास है, कि आप समिति के प्रति पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। समिति को आगे बढाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। निश्चय ही आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान आपके हाथों में सुरक्षित एवं मजबूत होगी। उक्त अवसर पर समिति के प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सक्सेना जिला प्रबन्धक सुबोध शुक्ला सहित अशोक कुमार, उक्त अवसर पर समिति के प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सक्सेना जिला प्रबन्धक सुबोध शुक्ला सहित अशोक कुमार, नीरू, रामभजन, रामदास, संजय, लखपत सिंह, रामपाल, रेखा, उर्मिला देवी, नन्ही, नीरज मौर्या, नागेन्द्र, राजीव कुमार, ओमकार, सालिक राम, वीरेश सुमन, सुनैयना रामवेटी, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *