Home > अवध क्षेत्र > ट्रक व बोलेरों की टक्कर पांच की मौत

ट्रक व बोलेरों की टक्कर पांच की मौत

बोलेरो चालक समेत दो की हालत गम्भीर, लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर
सीतापुर (आरएनएस) लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिसवां से लखीमपुर खीरी श्व यात्रा में शामिल होने जा रहे पति पत्नी व पुत्री समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को श्वों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवां कोतवाली के मिरदही टोला निवासी इसरत अली सिद्दीकी टिंबर व्यवसाई हैं। सिद्दीकी पिछले पांच बरस से गुलजार शाह मेला कमेटी के अध्यक्ष भी है। बताते हैं कि लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले इसरत के भांजे मोहम्मद शराफत का निधन हो गया था। गुरुवार सुबह इसरत अली सिद्दीकी अपनी पत्नी वसीम फात्मा 53 वर्ष व बेटी मसीरा उर्फ मोनी 22 वर्ष, सल्तनत 27 वर्ष व अपने दो पड़ोसी मोहम्मद निसार 40 वर्ष तथा बाबू खां 57 वर्ष बोलोरो से उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने लखीमपुर खीरी जा रहे थे। रास्ते में लहरपुर मार्ग पर नेवादा गांव के समीप उनकी बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गयी। इशरत अली सिद्दीकी पुत्र अनवर अली, फातमा इसरत पत्नी इशरत अली, नसीरा इसरत उर्फ मोनी पुत्री इशरत अली, बाबू खान बढ़ई पुत्र बरकत अली, निवासी मोहल्ला दायरा, निसार खान पुत्र बासिद खान निवासी मोहल्ला दायरा थाना बिसवां की मौत हो गयी। जबकि इशरत अली की बड़ी पुत्री सोनी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। जिसको जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं गाड़ी चालक गुड्डू को भी जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *