Home > अवध क्षेत्र > अब घर बैठे कर सकते है रेलवे टिकट की बुकिंग

अब घर बैठे कर सकते है रेलवे टिकट की बुकिंग

 प्रदेश में इस योजना के तहत दो हजार लोगो को मिलेगा रोजगार
कानपुर नगर | अब रेल द्वारा सफर करने वाले यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बिना भुगतान किए रेल टिकट बुक करा सकते है। बुकिंग के बाद टिकट घर पहुंच जायेगा। भुगतान भी टिकट मिलने के बाद ही करना होगा। यह सुविधा पांच दिन पहले ही शुरू हुई है। टिकट का भुगतान डिलीवरी के समय कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकता है।
स्थानीय होटल मे वाता के दौरान अनुराग बाजपेयी ने बताया कि दिल्ली स्थित एंडुरिल टेक्नोलाॅजिज ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के सहयोग से रेल टिकट की पहली पे आॅन डिलीवरी सुविधा लांच की है, जिसके जरिए यूजर्स मात्र दो क्लिक्स पर बुकिंग करा करते है। पदेश के सभी षहरों और गांवों के लिए इस सुविधा को लांच किया गया है। अभी तक यह देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग डेबिट कार्ड का उपयोग रूपए निकालने तक सीमित रखते है। वह टिकट आॅनलाइन पेमेंट नही कराना चाहते है। बताया कि लगभग 13 लाख टिकट रोज आॅनलाइन बुक होते है, इसमें से अधिकांश टिकट की बुकिंग तत्काल कोटा खुलने के कुछ मिनट में खत्म हो जाती है। इस सुविधा में दो क्लिक पर बुकिंग हो जायेगी। कमपनी प्रदेश में इस योजना के तहत दो हजार लोगो को रोजगार भी देगी। उन्होने बताया कि यूजर्स को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पेआॅनडिलीवरी.काॅम.इन पर रस्ट्रिेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड या पैन कार्ड के डिटेल्स देना होगा, फिर दिए गए विकल्प चुन कर टिकट की बुकिंग हो जायेगी। टिकट के बुक होने की डिजिटल सूचना तत्काल ही एसएमएस या इ मेल द्वारा यूजर तक पहंुच जायेगी तथा 24 घंटे के भीतर भुगतान का लेक्षन कर लिया जायेगा। कस्टमर इसके अलावा बुकिंग के समय भेजी गयी पेमेंट लिंक के द्वारा आॅनलाइन भुगतान भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *