Home > अवध क्षेत्र > अब बनेगा शाहाबाद पिहानी मार्ग, किसान नेताओ के संघर्ष का पड़ा असर

अब बनेगा शाहाबाद पिहानी मार्ग, किसान नेताओ के संघर्ष का पड़ा असर

संवाददाता सुधीर अवस्थी टोडरपुर

हरदोई (टोडरपुर )। पिछले दो दशकों से अत्यधिक जीर्ण शीर्ण हालत में पड़ा शाहाबाद पिहानी पर पड़ी शासन की नजर। आपको बता दे कि पिछले दो वर्षों से किसान नेता राहुल मिश्रा ने दर्जनों ज्ञापन व प्रदर्शन इस जर्जर मार्ग को बनबाने के लिए । साथ क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी के अथक प्रयासों से मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने इस मार्ग के 13 किलोमीटर के टुकड़े को बनबाने के 31करोड़ 92 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। किसान नेता राहुल मिश्रा का कहना है कि संघठन के माध्यम से कई बार ज्ञापन प्रदर्शन किए अब जाकर वह समय आया है जब किसानों व यात्री वाहनों को सुगम यात्रा का आनन्द मिक सकेगा। उन्होंने कहा कि कब किसी प्रकार की लापरवाही विभाग के द्वारा या सम्बंधित ठेकेदार के गुणवत्ता या किसी प्रकार के बिलम्ब को लेकर की गई तो संघठन पुनः लोकनिर्माण विभाग के बिरुध्द प्रदर्शन करने को विवश है। मुख्यमंत्री के ट्वीट से जानकारी पाकर भाजपा नेताओ व किसान नेताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी शोशल मीडिया पर बधाई भरे सन्देश दिए जाने लगे । भाकियू संग़ठन से तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने भी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुऐ समस्त किसानो की तरफ से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *