Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजनः

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजनः

जिलाधिकारी ने दिये पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देशः
उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में कर करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, नगर विकास, वन विभाग, अलौह खनन, कृषि विपणन/ मंडी समिति, सिंचाई आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टाम्प वाद, राजस्व संहिता के अविवादित वरासत, अविवादित दाखिल खारीज, तालाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण आदि, कुम्हारी कला, चकमार्ग तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि व तालाब पोखरों आदि से हटाये गये अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ जाकर अवैध खनन व ओवरलोडिंग की जांच कर प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, वन विभाग, खनन आदि विभागों को पिछले वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों की जानकारी लेने के साथ जिन विभागों का लक्ष्य पूरा नहीं पाया गया, उनपर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंनें समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी तहसीलों में अमीनों का प्रस्तर चेक करें, साथ ही उनके साथ सम्बद्ध कार्मिकों की भी जांच कर ली जाये, यदि कोई गबन आदि पाया जाये तो सम्बन्धित के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने पटल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशालाओं की स्थिति देख ले मवेशियों के लिए पीने के पानी, भूसा चारे, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा गर्मी बहुत है पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि दैवीय आपदा में ससमय सहायता उपलब्ध करायें। दैवीय आपदा के प्रकरण में विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *