Home > अवध क्षेत्र > वायरस से फैलने वाली बीमारी है चिकन पाक्स

वायरस से फैलने वाली बीमारी है चिकन पाक्स

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वावधान में राजा फाटक स्थित विद्या मेडिकेयर पर चिकन पाॅक्स निवारण हेतु निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन करते हुए संस्था अध्यक्ष   विशाल गुप्ता ने कहा वेरीसेल्ला जोस्टर या चिकन पाॅक्स वायरस से फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है और संक्रमिक निसृत पदार्थों को साँस के अन्दर ले जाने से फैलती है। इसके बचाव के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें होम्योपैथ की दवाइयाँ अनवरत एक माह तक निःशुल्क मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक डा0 चन्दन गुप्ता ने बताया चिकन पाॅक्स की शुरूआत में पहले पैरो व पीठ में पीड़ा और शरीर में हल्का बुखार, हल्की खाँसी, भूख की कमी आदि लक्षण हैं। चिकन पाॅक्स से बचाव व उपचार में बहुत कारगर है होम्योपैथी की दवायें।  सचिव अमिताश गुप्ता ने कहा चिकन पाॅक्स से बचने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है। मधुसूदन बैंकर, श्यामजी सेठ, राजेन्द्र स्वर्णकार, प्रदीप सेठ, श्रवण कुमार, रसाल बरनवाल, अमित सेठ, यश गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
फोटो 02-शिविर के दौरान दवा पिलाते चिकित्सक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *