Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खबर छपने से नाराज बीएसएनएल मोबाइल टावर का का प्राइवेट आपरेटर ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

खबर छपने से नाराज बीएसएनएल मोबाइल टावर का का प्राइवेट आपरेटर ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। बीएसएनएल मोबाइल टावर के खिलाफ खबर छापने पर पत्रकार को मिली धमकी आपको बताते चलें 16 जुलाई को एक खबर छपी थी जिसका शीर्षक था नाम मात्र बनकर रह गया है बीएसएनएल मोबाइल टावर मनमानी पर उतारू बीएसएनएल का प्राइवेट ऑपरेटर इस खबर से नाराज बीएसएनएल मोबाइल टावर का प्राइवेट ऑपरेटर जोकि दबंग किस्म का है ने पत्रकार को जान से मार देने वह पत्रकारिता भुला देने सहित अन प्रकार की धमकी दी और कहा कि अगर दोबारा बीएसएनएल टावर के खिलाफ खबर छापी तो अंजाम बुरा होगा आपको बताते चलें की मोतीगंज बाजार में लगा बीएसएनएल मोबाइल सावन मात्र का है इसकी सारी बैटरियां खराब हो चुकी हैं। जिससे सालों से बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता परेशान है इसी को लेकर 16 जुलाई को मोहम्मद सुलेमान पत्रकार ने अपने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की थी जिसे नाराज होकर बीएसएनएल मोबाइल टावर का प्राइवेट ऑपरेटर ने पत्रकार के दुकान पर आकर पत्रकार मोहम्मद सुलेमान के साथ बदतमीजी से पेश आ कर पत्रकारिता भुला देने वह जान से मर वा देने की धमकी सहित अन्य प्रकार की भी धमकी आधी जिसे पत्रकार मोहम्मद सुलेमान काफी डरा हुआ है इसके सूचना सुलेमान ने दूरभाष के जरिए मोतीगंज पुलिस को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *